जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-खेतड़ी(रवां) : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रवां में 21जनवरी शनिवार को वार्षिक उत्स्व व भामाशाह सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाणिज्य एवं उधोग विभाग जयपुर के सहायक निदेशक पी एन शर्मा थे। अध्यक्षता सरपंच रौशनी देवी ने की। पूर्व सरपंच ठाकुर सिंह अवाना, केसर साहब, शिवचरण पंच, अंग्रेजी मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल अशोक शर्मा, दुधवा प्रिंसिपल संतोष यादव, प्रधानाध्यापक मूलचंद यादव, चंदगीराम जेवरिया, निरंजन जेवरिया, शेरसिंह, फूलचंद जेवरिया, सुमेर सिंह व्याख्याता, एनजीओ सचिव संजय मीणा आदि विशिष्ट अतिथि थे। बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सुंदर प्रस्तुति दी। इस दौरान स्कूल के भामाशाह व पूर्व छात्रों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार जेवरिया ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उप प्रधानाचार्य सरोज ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार आप लोगों का सहयोग स्कूल को मिलता रहे।
कार्यक्रम का संचालन रवि जेवरिया व मेहरचंद यादव ने किया। समारोह को पत्रकार अनिल शर्मा, प्रिंसिपल अशोक शर्मा, प्रिंसिपल सुरेश जेवरिया, संतोष यादव, पूर्व सरपंच ठाकुर सिंह अवाना, केसर साहब, एनजीओ सह सचिव संजय मीणा आदि ने भी संबोधित किया. समारोह में सुधा कौशिक, दिलीप कुमार, सुनीता देवी, सुलक्ष्णा देवी, उमेश स्वामी शारीरिक शिक्षक, निर्मला देवी, मेहरचंद यादव सहित सभी स्टाफकर्मियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पीएन शर्मा ने कहा कि बच्चों को जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और बेटियां गांव का नाम रोशन कर रही हैं। रवां गाँव का नाम हॉकी में पूरे राजस्थान में अव्वल दर्जे पर है। इसके लिए पीटीआई भी बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर मालाराम कराना, छाजूराम, सत्यनारायण, राजकुमार, कैलाश, रामसिंह अवाना, फूलचंद जेवरिया, निरंजन लाल जेवरिया, महेंद्र जेवरिया, मुकेश खटाना, अमीलाल जांगिड़, रामअवतार, शीशराम, रामप्रताप, सत्यनारायण सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।