झुंझुनूं-सिंघाना : वाट्सकॉल पर कहा-20 लाख दो, नहीं तो मार देंगे:सिंघाना में बिजनेसमैन को मिली धमकी, पहले हो चुकी है फायरिंग

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना सर्किल पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाने वाले एक व्यापारी को अपराधियों ने व्हाट्सएप कॉल कर बीस लाख रुपए की मंथली देने की मांग की है। इस दौरान आरोपियों ने रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। आरोपियों ने इससे पहले भी मंथली को लेकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने एक साल की कड़ी मशक्कत के बाद धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस संबंध में व्यापारी की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

खेतड़ी नगर थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मनीष चौधरी ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि उसकी नारनौल बाईपास सर्किल पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है और वह अपनी दुकान में बैठा हुआ था। इस दौरान एक नंबर से उसके पास कॉल आया तो फोन करने वाले ने अपना नाम सचिन सराय होना बताते हुए बीस लाख रुपए पांच दिन में भिजवाने की बात कही। फोन करने वाले ने बताया कि वह रणजीत पाटन का छोटा भाई है। यदि पांच दिन में बीस लाख रुपए नहीं पहुंचाए तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

दुकान पर हो चुकी है फायरिंग
फोन पर आरोपी ने कहा कि प्रशासन को चाहे इस बात की सूचना दे देना, क्योंकि प्रशासन उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पहले भी उस पर हवाई फायर कर जान से मारने का प्रयास किया गया था। पीड़ित ने बताया कि एक साल पहले भी डूमोली निवासी लोकेश गुर्जर ने उनसे फोन पर बीस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। जब उसने फिरौती देने से मना किया तो बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उसकी दुकान पर फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने एक साल की कड़ी मशक्कत के बाद लोकेश गुर्जर व उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उठा ली थी सुरक्षा
व्यापारी पर फायरिंग होने के बाद एसपी के निर्देश पर उनके घर और दुकानों पर सुरक्षा के लिए जवान भी तैनात किए गए थे, लेकिन धमकी देने वाले मुख्य आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद सुरक्षा पहरा हटा लिया गया था। इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी को फिरौती के नाम पर यह तीसरी बार धमकी दी गई है, लेकिन खेतड़ीनगर पुलिस की द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण व्यापारी को बार-बार धमकियां दी जा रही हैं। थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि व्यापारी की ओर से बताए गए नंबरों को ट्रेस किया जा रहा है तथा जल्द ही धमकी देने के आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget