झुंझुनूं-खेतड़ी : राज्य सरकार की ओर से शहरी क्षेत्र में करवाए जा रहे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों को लेकर शनिवार को पालिका अध्यक्ष ने पोलो ग्राउंड खेल मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खेल मैदान के कार्य में लगे कर्मचारियों की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से करवाए जा रहे शहरी ओलंपिक खेल ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने में सबसे बड़ा कदम होगा। सरकार की ओर से इससे पूर्व ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई थी, जिसमें युवा खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने दमखम से राज्य स्तर तक पहचान बनाई है। उसी क्रम में अब सरकार की ओर से शहरी क्षेत्र में भी प्रतिभाओं को आगे लाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शहरी ओलंपिक खेलों में खो-खो, वॉलीबॉल, टेनिस, फुटबॉल, एथलेटिक्स सहित अन्य प्रतियोगिताओं का 26 जनवरी से आयोजन करवाया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से बनाए गए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाए जा रहे है। खेतड़ी में अब तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 813 रजिस्ट्रेशन हो चुके है। इनमें 682 पुरुष व 131 महिलाएं शामिल है।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इन खेलों में सबसे बड़ी बात यह है कि इन में भाग लेने के लिए उम्र की कोई समय सीमा नहीं है। प्रत्येक वर्ग के लोग व महिलाएं प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना कौशल दिखा सकते है। नगर पालिका की ओर से जेसीबी मशीन लगाकर पोलोग्राउंड खेल मैदान का समतलीकरण करवाया जा रहा है, वहीं बरसात के कारण बने गड्ढों में मिट्टी डाली जा रही है।
निरीक्षण के दौरान खेल मैदान को सुदृढ़ बनाने में लगी नरेगा व नगरपालिका की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लीलाधर सैनी, पार्षद राहुल सैनी, अमित सैनी, अंकित शास्त्री, एसआई सुनील सैनी, पार्षद सुनीता सैनी, अनिल कुमार, बंटी जैदिया, मोनू जैदिया सहित अन्य कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।