जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय आहवान पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र फौजी के नेतृत्व में अपनी मागें ग्रेड पे 3600, पदोन्नति के दूसरे पद सहायक प्रशासनिक अधिकारी की ग्रेड पे 3600 के स्थान पर 4200, तदनुसार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (राजपत्रित अधिकारी) की ग्रेड पे 4800, प्रशासनिक अधिकारी की ग्रेड पे 6600 एवं संस्थापन अधिकारी की ग्रेड पे 7600 की जावे। तथा संवर्ग में संस्थापन अधिकारी के पश्चात ग्रेड पे 8700 का नवीन पद वरिष्ठ संस्थापन अधिकारी के पदनाम से सृजित करने, वर्ष 2013 में किये गये प्रारम्भिक वेतन 9840/- को पुनर्स्थापित कर सातवे वेतन आयोग में तदनुसार वेतन निर्धारण संबंधी आदेश जारी करवाने, पदोन्नति के नियमों में संशोधन करने, पंचायती राज संस्थाओं में अधीनस्थ विभागों के अनुसार तय मानदण्डों के अनुसार पदोन्नति के पद सृजित करने सहित 11 सूत्री मांग पत्र माननीय मुख्य मंत्री महोदय के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर झुन्झुनू को सौंपा।
कर्मचारी नेता सुरेष भाम्भू ने बताया कि काफी समय से मंत्रालयिक कर्मचारी की मांगे लम्बित चल रही है। सरकार द्वारा इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 03 फरवरी, 2023 को मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगो के सम्बन्ध में जयपुर में एकत्रित होकर शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकाली जावेगी। पंचायतीराज जिलाध्यक्ष अनुज बेनिवाल ने बताया की जयपुर में आयोजित ध्यानाकृष्ण रैली में जिले के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी भाग लेगें।
ज्ञापन देने वालो में राजस्व मंत्रालयिक जिलाध्यक्ष परमेष्वर शेखावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाष शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, शिक्षा विभाग से सुरेष भाम्भू इत्रत फारूखी, भंवरलाल जागृत, नरेन्द्र खिचड़, सुनिल चाहर, राजेन्द्र, जलदाय विभाग से रवि कुमार, विकास, संदीप, जीपीएफ विभाग से शाहीद खान, रामनिवास पुनियां, दिनेष, किशोर, दीपचन्द, आबकारी विभाग से महिपाल, परमेष्वरलाल, तारासिंह, दिपक, विक्रम, पंकज, विधाधर, सुरेन्द्र, वाणिज्य कर विभाग से राजेन्द्र यादव, रविन्द्र सैनी, सुरेन्द्र सैनी, नरेन्द्र सिंह, आयुर्वेद विभाग से रामकिशोर शर्मा, धर्मपाल, जनार्धन, सुमन, मनजीत, वन विभाग से विक्रम शेखावत, प्रहलाद, संदीप, योगेष, बजरंगलाल, पंचायतीराज विभाग से प्रमोद चौपड़ा, भगवान सिंह जानू, सैनिक कल्याण विभाग से प्रेमप्रकाष, धमेन्द्र, निक्सन मीणा, पशुपालन से लालचन्द, कोष कार्यालय से प्रीतम, योगेष, रीना, सरोज, बनेष, बबीता, परिवहन विभाग से गजेन्द्र सिंह, राहुल, राकेष, कलक्टर कार्यालय से विपिन चौधरी, राकेष पुनियां, कमलेष चैजारा, बाबुलाल सैनी, अनिल, योगेष, शाकिब हुसैन, उमर इकबाल, संदीप, तेजपाल, आसमा खांन सहित की कर्मचारी मोजूद थे।