जयपुर : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान ने एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अल्पसंख्यक समाज को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है। सूचना आयुक्त की नियुक्ति इसका प्रमाण है। राजस्थान सूचना आयोग में चार आयुक्त हैं परंतु एक भी अल्पसंख्यक समाज से नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और उनके विधायकों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
खान ने आगे कहा है कि कांग्रेस सरकार ने आज तक अल्पसंख्यक समाज को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं कहते हैं कि अल्पसंख्यक समाज का 95 प्रतिशत वोट कांग्रेस पार्टी को मिलता है और मैं अल्पसंख्यक समाज का सबसे बड़ा हितैषी हूं, तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बताएं कि उन्होंने मुख्यधारा राजनीतिक नियुक्तियों में समाज को नजरअंदाज क्यों किया। इससे कहीं अधिक नियुक्तियां तो भाजपा की सरकार करती रही है।
सरकार ने हर जगह ठगा
खान ने कहा कि इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चाहे आरपीएससी नियुक्ति का मामला हो, चाहे जयपुर में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के भू-आवंटन मामला हो उन्होंने अल्पसंख्यक समाज को ठगने का काम किया है। खान ने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व उसके विधायक नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें।