झुंझुनूं : बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति खंडन मामले को लेकर दोरासर ग्राम में धरना जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : दोरासर ग्राम में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दलित महिला पुरुषों पर लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय जनता पार्टी एवं ग्राम वासियों द्वारा धरना प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया, भाजपा नेता कमल कांत शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू, विनोद झाझडिया व सरपंंच दिलीप मीणा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्राम वासियों ने दोरासर ग्राम घटनास्थल पर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर बोलते हुए विश्वंभर पूनिया ने कहा कि मंत्री बृजेंद्र ओला के इशारे पर पुलिस प्रशासन के द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करना व दलित परिवारों पर लाठीचार्ज की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जावेगा । जब तक भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को प्रशासन के द्वारा पुनः स्थापित नहीं किया जावेगा तब तक अनवरत धरना जारी रहेगा।

भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार हमेशा से दलितों पर अत्याचार करती आ रही है, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर उन्होंने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। शर्मा ने कहा कि कमजोर, दलित व महिलाओं पर अत्याचार की चरम सीमा पार कर चुकी कांग्रेस सरकार के जाने का समय आ गया है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू ने कहा कि प्रशासन द्वारा दलितों को बेघर करना व बाबासाहेब का अपमान करना एक निंदनीय अपराध है, जिसका खामियाजा राजस्थान की सरकार व जिले के प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। ग्राम सरपंच दिलीप मीणा ने कहा कि मैं एसटी समाज का सरपंच हूं इसलिए मेरे व दलित समाज के साथ स्थानीय विधायक व जिला प्रशासन द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है । पूर्व सरपंच अर्जुन महला ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक के कहने पर जिला प्रशासन ने दलितों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया, जो कि क्षमा योग्य नहीं है। भाजपा नेता विनोद झाझडिया ने न्याय होने तक धरना जारी रखने की बात कही।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़, उम्मेद धनखड़, ललित जोशी, इंद्राज सैनी, नंदलाल सैनी, रविंद्र चौहान, अशोक, सुनील चौधरी, जगदीश स्वामी, संजय जाखड़, मोतीलाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं दोरासर ग्रामवासी उपस्थित रहे|

Web sitesi için Hava Tahmini widget