झुंझुनूं : दोरासर ग्राम में प्रशासन द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति खंडित कर दलितों पर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा का धरना प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  झुंझुनू विधानसभा के ग्राम दोरासर में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित कर दलितों पर लाठीचार्ज कर ग्राम वासियों को गिरफ्तार करने की घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने झुंझुनू मुख्यालय पर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के समक्ष उग्र प्रदर्शन किया व दोरासर ग्राम में धरना दिया। रोड नंबर 3 स्थित भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया कार्यालय से सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता राज्य की कांग्रेस सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

भाजपा नेता विश्वंभर पूनिया, जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा , जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू, दोरासर सरपंच दिलीप मीणा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के समक्ष जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया, कमल कान्त शर्मा व राजेन्द्र भाम्भू के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मिला व धरने प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए दोरासर ग्राम में पुलिस प्रशासन के द्वारा दलितों पर किए अत्याचार व मनमानी के खिलाफ बात रखते हुए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति व दलित परिवारों को पुनः स्थापित करने की मांग रखी।

प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता विश्वंभर पूनिया ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन ने स्थानीय विधायक व राज्य मंत्री बृजेंद्र ओला के कहने पर संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित किया व वहां पर लंबे समय से बसे दलित परिवारों के महिलाओं व पुरुषों पर लाठियां भांजी। पुनिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जब तक प्रशासन बाबा साहेब की मूर्ति व दलितों के घर पुनः स्थापित नहीं करेंगे तब तक दौरासर ग्राम में धरना जारी रहेगा। भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार दलितों पर अत्याचार करने में पीछे नहीं है उसी का ज्वलंत उदाहरण दोरासर ग्राम में दलितों पर लाठियां भांजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करना व गरीब दलित परिवारों के पालन पोषण का साधन उनके पशुधन को जबरन ले जाना है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता दलितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। कार की बनावट भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजस्थान में गरीब, दलित व महिलाएं सुरक्षित नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही दलितों के सच्चे हितैषी हैं।

सरपंच दिलीप मीणा ने कहा कि पंचायत से लिए प्रस्ताव के बाद ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई गई थी, लेकिन कांग्रेस के नेताओं के दबाव में प्रशासन ने संविधान रचयिता की मूर्ति को खंडित कर दलितों की भावनाओं को आहत करने का कार्य किया है। जिला प्रशासन की बर्बरता पूर्ण दलितों को कुचलने की गलत कार्यवाही का विरोध करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा कुलोद मंडल संयोजक एवं पूर्व सरपंच अर्जुन महला सहित 15 महिला व पुरुषों को जबरन गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया गया।

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील लांबा, पूर्व सरपंच बाकरा व कुलोद मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़, कृष्ण कुमार गावड़िया, विनोद झाझडिया, मुकेश पातूसरिया, अरुणा सियाग, सरपंच अजीत भांभू, उमेद धनखड़, प्रकाश जांगिड़, इंद्राज सैनी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भागरमल स्वामी, कुलदीप पूनिया, प्रमोद बुडानिया, मुकेश कड़वासरा, रघुवीर सिंह, बलबीर बिरख, देवेंद्र जांगिड़, बलवीर टांडी, ललित जोशी, जगदीश गोस्वामी, नवल स्वामी, मुकेश सैनी, नंदलाल सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं दोरासर ग्राम के लोग उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget