जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : भारत की प्रमुख तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कार्पाेरेशन लिमिटेड के झुंझुनू एलपीजी सेल्स एरिया की ओर से मंगलवार को सिरियासर कला गांव में एलपीजी सुरक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘सुरक्षित रहेंगे , सुरक्षित रखेंगे’ थीम पर संपन्न हुए इस कार्यकम मे आईओसीएल के अधिकारियों और विशेषज्ञों ने उपस्थितजनों को एलपीजी गैस के सुरक्षित वितरण , परिवहन और उपयोग के प्रति जागरूक किया । कार्यक्रम मे रसद विभाग की तरफ से प्रवर्तन अधिकारी विकास महला और प्रवर्तन निरीक्षक कमल मीना मौजूद रहे। आईओसीएल की तरफ से जयपुर इंडेन डिविजनल ऑफिस की तरफ से कमलेश बगड़िया और सेल्स ऑफिसर किरन बुडानिया मौजूद रहे। कार्यक्रम मे सिरियासार गांव के सरपंच मुबारक बनो और लगभग 300 उपभोक्ताओं ने भाग लिया जिले से आईओसीएल के एलपीजी गैस वितरक, हलवाई भी मौजूद रहे ।
प्रवर्तन अधिकारी विकास महला ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा की इस प्रकार के आयोजन से आमजन मे एलपीजी उपयोग के संदर्भ मे जागरूकता बढेगी।
इस कार्यक्रम के दौरान इंडियन ऑइल से आए अधिकारियों द्वारा घरेलू गैस सिलिंडर के सुरक्षित उपयोग, गैस चूल्हे, रेग्यूलेटर और पाइप की तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा समय समय पर जांच और देखभाल करने तथा उच्च गुणवक्ता के एलपीजी उपकरण उपयोग करने के बारे मे जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में यह भी बताया गया की एलपीजी सुरक्षा को लेकर इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड की ओर से 24 घंटे के टोल फ्री नंबर 1906 कार्यरत है, जिस पर एलपीजी उपभोक्ता गैस रिसाव या अन्य आपातकालीन स्थिति में कंपनी को सूचित कर समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते है। इस कार्यक्रम में सिलिंडर डेलीवरी के समय कंपनी कर्मचारियों द्वारा दी जाने वाली सुरक्षात्मक जानकारियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला और बताया की सभी उपभोक्ता हर 5 साल मे अपनी मेकेनिक जांच जरूर करवाएँ। अंत में राम सिंह कुमावत (मेसर्स शेखावाटी गैस सर्विस) द्वारा समस्त ग्रामवासियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।