जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वाहन दुर्घटना बचाव हेतु गुड्डा मोड़ रेलवे फाटक पर वाहनों को रोक रोक कर भारी वाहन डंफर, ट्रक, ट्रैक्टर ट्रोलिया, रेड़ीयो पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि रात्रि के समय एक्सीडेंट ना हो सके, कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष वीर डॉक्टर एसएन शुक्ला, सचिव वीर नागर मल जांगिड़, जोन चेयरमैन वीर श्यामसुंदर जालान, जोन सेक्रेटरी वीर महेश कुमार मूंड, वीर देवेंद्र कुमार गौड़, यातायात अधिकारी गण एवं काफी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।
सचिव
वीर नागरमल जांगिड़