जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लॉयन सदस्यों एवं उदारमना दानदाताओं के सहयोग से विश्राम बेंच लगाये जाने के क्रम में श्री सितसर बालाजी धाम पर मंगलवार प्रातः 10.30 बजे 11 विश्राम बेंच, मंदिर पुजारी महंत पुष्कर लाल पारीक के सानिध्य में स्वर्गीय हरिप्रसाद जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी गायत्री देवी अग्रवाल एवं उनके सुपुत्र नेमीचंद अग्रवाल एवं लॉयन प्रहलाद अग्रवाल के सौजन्य से लगाई गयी।
उक्त कार्यक्रम में रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास, क्लब प्रथम उपाध्यक्ष डॉ बबीता कुमावत, सचिव लॉयन शिव कुमार जांगिड़, किशन लाल जांगिड़, महिपाल सिंह, क्लब पीआरओ डॉ. डीएन तुलस्यान, विश्वनाथ सोनी, शकुंतला पुरोहित, दानदाता भामाशाह परिवार के गायत्री देवी अग्रवाल, नेमीचंद अग्रवाल, लॉयन प्रहलाद अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, जयन्त अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, सुमन अग्रवाल संगीता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, नूपुर, मानसी एवं परिवार के अन्य सदस्यों सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं ग्रामवासी भक्तजन उपस्थित थे।