झुंझुनूं : झुंझुनू प्रगति संघ सूरत सहित सूरत एवं झुंझुनू की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने सूरत में रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोष को दुरंतो एक्सप्रेस में सूरत एवं बोरीवली स्टॉपेज हेतु दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : माननीय रेल राज्य मंत्री भारत सरकार दर्शना जरदोष से दुरंतो गाड़ी जो कि हिसार बांद्रा चलाई जा रही है का स्टॉपेज सूरत एवं बोरीवली करवाने हेतु सूरत प्रवासी बंधुओं के साथ झुंझुनू के सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर डीएन तुलस्यान मिले एवं उनको सूरत की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ झुंझुनू की भी विभिन्न संस्थाओं की ओर से ज्ञापन दिया गया, जिसमें लिखा गया है की शेखावाटी क्षेत्र पूरे देश में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है चाहे वह देश को सर्वाधिक वीर योद्धा एवं सैनिक देने की बात हो या उद्योगपति देने की बात हो, पर्यटन स्थल या फिर पुरातत्व महत्व वाले स्थलों की बात हो, श्रद्धा के देवस्थान सालासर बालाजी, श्री राणी सती मंदिर झुंझुनू, जीण माता मंदिर सीकर, श्री शाकंभरी माता मंदिर, श्री खाटू श्याम मंदिर खाटू धाम इत्यादि हेतु शेखावाटी क्षेत्र महत्वपूर्ण है जो सीधा हवाई मार्ग से शेखावाटी क्षेत्र जुड़ा हुआ नहीं है। विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं व्यक्तिगत आयोजन हेतु लोगों को सूरत मुंबई से यहां आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में सरकार द्वारा हिसार बांद्रा रेल चालू करने से शेखावाटी के लोगों को एक तरफ सहूलियत हुई है तो सूरत और बोरीवली स्टॉपेज नहीं होने से इसका फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है जितना फायदा मिलना चाहिए इस हेतु ज्ञापन में मांग की गई है कि सूरत शेखावाटी जनपद के लोगो हेतू सूरत एवं बोरीवली स्टॉपेज दुरंतो गाड़ी का करवाया जावें। प्रतिनिधिमंडल में मिलने वालों ने रेल राज्य मंत्री को यह भी आश्वासन दिया है कि इस सुविधा से ना केवल लोगों को ही फायदा होगा अपितु रेलवे की रेवेन्यू एवं ऑक्युपेंसी भी बढ़ सकेगी।

मंत्री जरदोष ने प्रतिनिधिमंडल से ज्ञापन लेकर विस्तार से स्टॉपेज हेतु चर्चा कर उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस बारे में पूरी जानकारी लेकर अपनी और से स्टॉपेज करवाने का पूरा पूरा प्रयास करेंगी।

ज्ञापन देने से पूर्व रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोष एवं सूरत कॉरपोरेटर सुमन गाड़िया को दुपट्टा औढाकर उन्हें बुके एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन भी किया गया।

इस अवसर पर झुंझुनू प्रगति संघ सूरत के अध्यक्ष कैलाश चंद्र पंसारी, सचिव राजेंद्र गाड़ियां, संरक्षक संजय बद्री प्रसाद जालान, साकेत-सेवा ही लक्ष्य के अध्यक्ष सांवरमल बुधिया, श्री श्याम मंदिर सूरत धाम के सचिव विनोद कानोडिया, उपाध्यक्ष कैलाश हाकिम, संदीप बेरीवाला, विश्वनाथ पचेरिया, अग्रवाल समाज ट्रस्ट के रामप्रसाद अग्रवाल (कोकी), श्यामसुंदर सिंहोटिया, श्रीहरि एकल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए महेश मित्तल, गौ भक्त गौशाला संचालक अरुण पाटोदिया, चंडी पंसारी, सुशील पोद्दार, दिनेश खंडेलिया एवं डॉक्टर डीएन तुलस्यान सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।

25 Mar
72°F
26 Mar
68°F
27 Mar
65°F
28 Mar
72°F
29 Mar
71°F
30 Mar
67°F
31 Mar
77°F
25 Mar
72°F
26 Mar
68°F
27 Mar
65°F
28 Mar
72°F
29 Mar
71°F
30 Mar
67°F
31 Mar
77°F
Weather Data Source: weather in South Carolina today
Light
Dark