झुंझुनूं-खेतड़ी : पांचवी शहीद शमशाद खान वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ जिसके मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया जी रहे

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के ताल में पांचवी शहीद शमशाद खान वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया जी रहे शमशाद खान उरी सेक्टर श्रीनगर 5 वी ग्रेनेडियर 16 जनवरी 2018 को शहीद हुए शहीद शमशाद खान जी 1996 में भर्ती हुए थे , इसमें शहीद के पिता अब्दुल हमीद खान, पत्नी नेक बनो और बेटा सूफियान खान जो अभी सेना में भर्ती हुए हैं दूसरे बेटे शोएब खान बेटी खुशबू और सालीका जिनका मनोज घुमरिया साहब ने वीरांगना को सोल पूस्प भेंट करके समान किया और माता जी को भीं सोल उड़ाकर समान किया।

वॉलीबॉल का उद्घाटन मैच सेलाटी वर्सेस आईबीएन स्कूल गुढ़ा के बीच हुआ , मनोज घुमरिया साहब ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रतियोगिता में विजेता टीम 7100 सो रुपए उपविजेता 5100 सो रुपए तीसरा नंबर 3100 सौ रुपए नगद राशि भेंट की।

इस मौके पर ये मौजूद रहे कुरशेद खान साहब, रज्जाक खा, सूबेदार रामेश्वर लाल, मुंशी खा, फैयाज मोहम्मद , फारुख खा, सरवर खा, एडवोकेट रियाज मोहम्मद, लियाकत खा, आमिर खा, सबीर अली खा, यूनिस खा, इस्लाम अली, रफीक मोहम्मद, सलीम अली, अलीशेर, ताराचंद जी, बाबूलाल जी, बंसी राम जी , करणी सेना अध्यक्ष सुरेंद्र फौजी, बलबीर छापोला, रसूलपुर सरपंच राजेश जांगिड़ सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget