झुंझुनूं : जिला हज़ कमेटी का सम्मान:सलाउदीन चोपदार फाउंडेशन एव मुस्लिम समाज ने किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : जिला हज़ कमेटी का शानदार स्वागत इंदिरा नगर स्थित एम.डी चोपदार के आवास पर डॉ. सलाउदीन चोपदार फाउंडेशन एव मुस्लिम समाज की और से नवगठित राजस्थान सरकार की ओर से 25 सदस्यीय जिला हज कमेटी झुंझुनू का स्वागत किया गया। कार्यक्रम दरगाह हजरत कमरुदीन शाह के गद्दीनसीन एजाज नबीशाह, प्रदेश कमेटी सदस्य रियाज़ फारुकी, शहर काजी सफीउल्लाह सिदिकी, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, मशहूर समाजसेवी मनोज घुमरिया, ताराचंद सैनी, पार्षद संजय पारीक एवं समाजसेवी विजेंद्र चोधरी अणगासर के आतिथ्य में हुआ।

सर्वप्रथम सभी अतिथियों का डॉ. सलाउदीन चोपदार फाउंडेशन के डायरेक्टर एम.डी. चोपदार एवं समस्त टीम ने माला, साफा और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। एम.डी. चोपदार ने कहा नवगठित हज कमेटी का ये दायित्व बनता है कि हज पर जाने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की समस्याओ से न गुजरना पड़े। हाजियों के लिए टीकाकरण एवं उनकी ट्रेनिंग की समुचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने अपने सम्बोधन में हज कमेटी के सभी लोगो से आग्रह किया कि वे एक टीम भावना के साथ काम करे। उन्होंने समाज में लोगो से अपील की कि वो इन सामाजिक सरोकारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले, जिससे समाज की दशा व दिशा तय हो सके। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं हज कमेटी चेयरमेन विधायक अमिन कागजी का भी आभार व्यक्त किया

  • कार्यक्रम में NRI निसार खां भारु ने समाज में शिक्षा पर जोर देने की बात की। उन्होंने अन्य समाजों का उदाहरण देते हुए समाज में उन्नति की ओर ले जाने पर जोर दिया।
  • शहर काजी सफीउल्लाह सिदिकी ने हज के मुकदस अरफान की जानकारी दी।
  • समाजसेवी मनोज घुमरिया ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज शिक्षा के बिना तरक्की नहीं कर सकता |
  • पूर्व सभापति खालिद हुसैन ने अपने सम्बोधन में एम.डी. चोपदार द्वारा किये गए सामाजिक सरोकारों एवं कोविड के दौरान उनके द्वारा की गयी सेवाओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

कार्यक्रम में नवगठित 25 सदस्यों का शानदार स्वागत किया गया।
मतलूब खान चायल, भीखा भाई, मेहमूद खांन, अली हसन उर्फ़ बाबु भाई, इरशाद अली दरगाह, सलीम कुरैशी, सज्जाद अली हैदर, मो.तारिक, अजीज खान, एडवोकेट जहीर मोहम्मद, आशिक अली लुहार, मेहमूद भाटी, मेहबूब अली, हासिम कुरैशी, जाकिर पीरजी, अब्दुल अजीज कच्छावा, सज्जाद मलवान, तोकिर फारूकी, सैफ अली खोखर, इब्राहीम पठान, लियाकत राईन, इरफ़ान कबाड़ी, इमरान पठान, मास्टर सिकन्दर कार्यक्रम में सेकड़ो की तादाद में समाज के गणमान्य लोग एवं डॉ. सलाउदीन चोपदार फाउंडेशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजहर हुसैन ने किया।

इस अवसर पर सरदार अली खां, आजम राठोड, डॉ. यूनुस, डॉ.अयूब पार्षद, पार्षद सलीम कबाड़ी, डॉ.अब्दुल जब्बार, अब्दुल सत्तार सब्जिफ्रोस(कबाड़ी), मो. अली खोखर, यूनुस खां भाटी, अब्दुल रहमान पेंटर, कासम पूर्व पार्षद, ईन्ज आरिफ भारू, शब्बीर गहलोत, आमीन मास्टर, ख़ादिम खोखर, पार्षद असलम लुहार, आशिक फारुकी, शब्बीर डायर, अकरम चोपदार, बबलू चोपदार, फारुक निर्माण, उस्मान चोपदार, रफीक चोपदार, युनुस चोपदार, इस्माइल जोया, इस्लाम भाटी, डॉ. जियाउररहमान, चिरंजीलाल कुमावत, अमित गोयल, महेश ढाका, महफूज इलाही, इब्राहीम, कुर्बान चेजारा, जाकिर सिद्धिकी, खुर्रम पंवार, उस्मान खिलजी, रसीद कुरैशी, आमीन शब्बाब आदि सेकड़ो गणमान्य मोजूद थे।

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark