झुंझुनूं-सिंघाना : महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय, सिंघाना का आज वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य मनीषा राणा ने की, मुख्य अतिथि सिंघाना प्रधान सोनू राव, सरपंच विजय पांडे, उपसरपंच विक्रम सिंह, सर्व कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जावेद खान थे। विशिष्ट अतिथि बीजेपी महिला अध्यक्ष संतोष देवी, राशन डीलर जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, कोषा अध्यक्ष सर्व कल्याण सेवा समिति योगेश यादव थे। सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
- इस अवसर पर सर्व कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जावेद खान ने सर्दी को देखते हुए कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को ऊनी स्वेटर वितरण किया ओर प्रोग्राम के स्थल पर टिन शेड लगवाने ओर 15 प्लास्टिक की बोतल 20 लीटर वाले कैंपर रखने की घोषणा की
- स्कूल स्टाफ ने सरपंच विजय पांडे को कहा की रामायण सत्संग की तरफ से गेट लगाने फर्स पर सीमेंट की टाइल लगवाने स्कूल के कक्षा एक से पांचवीं तक बच्चों को फ़र्निचर देने व बच्चों के ग्राउंड के लिए जमीन का प्रस्ताव लेकर अलॉटमेंट करने की बात कही। अध्यक्ष अनिल शर्मा ने प्रधानाचार्य को एक कुर्सी भेंट करने की बात कही।
- अव्वल दर्जे से उत्तरिण छात्र छात्राओं को टॉफी देकर सम्मानित किया।
- स्कूल प्रशासन ने अपने वार्षिक उत्सव पर सांस्कृतिक रंगा-रंग प्रोग्राम रखा।
इस मौके पर निरंजन लाल मास्टर, मनीष, पंच राजेश मीणा, गुड्डू, रणजीत सिंह, योगेश कुमावत, प्यारे लाल मीणा, मास्टर कैलाश चंद्र, मास्टर निरंजन लाल, पवन पांडे, रंजीत, लीलावती, सरोज मीणा, पूनम कुमारी, सुरेश कुमार, वेदपाल राव, अजय, रामअवतार, विनीत कुमार, भगत सिंह सहित स्कूल स्टाफ एवं छात्र छात्रा ग्रामीण शामिल थे।