झुंझुनूं : पैरामेडिकल स्टूडेंट्स का प्रदर्शन:भर्ती की मांग, उग्र आंदोलन की चेतावनी

झुंझुनूं : भर्ती की मांग लेकर सोमवार को पैरामेडिकल ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी के छात्रों ने प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में छात्र कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। छात्र प्रवीण ने बताया कि पिछले 7 से 8 सालों से राजस्थान सरकार की ओर से 16 पैरामेडिकल कोर्सेज चलाये गए, उसमें से अभी तक 2 कोर्सेज डिप्लोमा लेबोरेटरी टेक्नीशियन और डिप्लोमा रेडियोग्राफर टेक्नीशियन की ही विज्ञप्ति जारी हुई।

बाकी बचे 14 कोर्स की आज तक विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है। इसके चलते युवा बेरोजगारी से जूझ रहे है। कोरोना काल में सभी पैरामेडिकल छात्रों ने अस्थाई सेवाएं देकर राजस्थान सरकार के कंधे से कधा मिलकार करोना से लड़ाई लड़ी थी, उसके बावजूद सरकार अनदेखी कर रही है।

स्टूडेंट ने बताया कि अगर जल्द ही मांगो पर ध्यान नही दिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के बाद मांग को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें पैरामेडिकल ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी के छात्रों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए रोजगार के अवसर देने के लिए नई भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग की गई। ताकि प्रदेशभर में पैरामेडिकल ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी डिप्लोमा प्राप्त कर चुके बेरोजगारों को रोजगार के नए आयाम खुल सकें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget