झुंझुनूं-खेतड़ी : हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट के कर्मचारियों का पांच साल से बकाया वेतन बढ़ोतरी का एरियर भुगतान को लेकर सामूहिक समझौता उपमुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) कोलकाता में हुआ। केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी ने बताया कि स्थाई कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर समझौता हुआ। उन्होंने बताया कि वेतन बढ़ोतरी का समझौता नवंबर 2017 से 31 अक्टूबर 2027 दस साल तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि सामूहिक समझौते में नवंबर 2017 से न्यूनतम वेतन 24760 रुपए बेसिक, डीए सहित 25,305 रुपए होगा तथा 3 जनवरी 2023 को 33,356 रुपए होंगे। सभी कामगारों में 31 अक्टूबर 2017 की बेसिक प्लस 40.1 प्रतिशत डीए पर न्यूनतम 11 प्रतिशत लाभ मिलेगा। इंक्रिमेंट का तीन प्रतिशत मिलेगा, जो पहले की तरह हर अप्रैल माह में मिलता रहेगा।
नाइट अलाउंस 21 मई 2021 से मिलेगा
नाइट अलाउंस 75 रुपए प्रति रात्री पारी जो 21 मई 2021 से लागू किया जाएगा। अंडरग्राउंड अलाउंस 21 मई 2022 से लागू किया जाएगा। जिसका निर्णय अगली एनजेसीसी की मिटिंग में तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का एक नवंबर 2017 से 31 दिसंबर 2022 तक के एरियर का भुगतान पांच किश्तों में किया जाएगा। पहली किश्त मार्च 2023 में मिलेगी।
लिव इंकेशमेंट का ऐरियर का भुगतान नवंबर 2017 से होगा
सैनी ने बताया कि वेतन समझौते के अनुसार जनवरी 2023 को रिवाइज होगा, रिवाइज वेतन के अनुसार लिव इंकेशमेंट का ऐरियर नवंबर 2017 से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समझौते में न्यूनतम लाभ दस हजार 830 रुपए, ज्यादा से ज्यादा 36,260 रुपए का लाभ मिलेगा। इस समझौते से जनवरी 2023 में ऑन रोल वाले 339 कामगारों सहित 1052 को ऐरियर का भुगतान किया जाएगा।
इन्होंने किया हस्ताक्षर
समझौते में प्रबन्धन की तरफ से एचसीएल के सीएमडी एके शुक्ला, निदेशक आपरेशन समय पंजियार, निदेशक खदान संजय कुमार सिंह, निदेशक वित्त धनश्याम शर्मा, महाप्रबन्धम आपरेशन (मानव संसाधन) एसएस सेठी, महाप्रबन्धक वित्त रविकुमार गुप्ता, उपमहाप्रबंधन (मानव संसाधन) केपी बिसोई ने प्रधान कार्यालय में समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी के नेतृत्व में सचिव बाबूलाल सैनी, ओमप्रकाश, उपाध्यक्ष रामसिंह शेखावत, आईसीसी इकाई के एटक की तरफ से अध्यक्ष बीएन सिंह देव, महामंत्री ओपी सिंह सहित अन्य शाखाओं के श्रमिक पदाधिकारियों ने भाग लिया।