खेतड़ी : डेढ़ महीने पहले चोरी हुई बोलेरो का सुराग नहीं:खेतड़ी में आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने जताया विरोध, 10 दिन का दिया अल्टीमेटम

खेतड़ी : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के टीलावाली ढाणी में डेढ़ माह पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी का सुराग नहीं लगने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को खेतड़ीनगर थाने में विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने थानाधिकारी को ज्ञापन देकर दस दिन का अल्टीमेटम दिया है। सरपंच शंकर गुर्जर बीलवा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण थाने में एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस द्वारा चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी जताते हुए विरोध जताया।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें : https://youtu.be/plfq0z8muDE

ग्रामीणों ने बताया कि 23 नवंबर की रात को करीब एक बजे अज्ञात चोर घर के आगे खड़ी बोलेरो गाड़ी को चुराकर ले गए। जिसकी 25 नवंबर को खेतड़ीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। चोरों द्वारा की गई वारदात के 42 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई और चोरी के आरोपियों का सुराग भी नहीं लग पाया।

ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार थाने में आकर अपनी समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन पुलिस द्वारा चोरों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं होता देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और थाने में आकर विरोध जताने लगे।

पुलिस संभावित जगहों पर दे रही दबिश
थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने बताया कि गाड़ी मालिक की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद चोरी के आरोपियों को पता लगाने को लेकर पुलिस की एक टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही इसे लेकर सबूत जुटाए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को दस दिन का समय देकर चोरी के आरोपियों को हिरासत में लेकर बोलेरो गाड़ी बरामद करने का आश्वासन दिया।

थाने का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन
जिस पर ग्रामीण भी सहमत हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि यदि दस दिन में चोरी के आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाया तो ग्रामीणों की ओर से थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर गिरधारी लाल, रूपचंद, मालाराम, माडूराम, श्रीराम, महेंद्र फौजी, यादराम, राकेश, सुनील, श्रवण, पिंटू, मुकेश, संदीप, लोकेश, प्रकाश, सुरेश, बाबूलाल, सुनील, सुरेंद्र पाल, राजेंद्र, श्रवण कुमार, जीएल तंवर, महिपाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget