झुंझुनूं-खेतड़ी : कुम्भाराम पेयजल योजना बनी सरदर्द:पिछले 15 रोज से बनी हुई है पानी की समस्या अधिकारी नहीं दे रहे कोई ध्यान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-खेतड़ी : सरकार द्वारा खेतड़ी के प्रत्येक गांव की प्यास बुझाने के लिए 955 करोड की लागत से बनाई गई कुंभाराम पेयजल योजना जनता के लिए आफत बनी हुई है। पिछले 15 रोज से ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है, लेकिन अधिकारी आंख बंद करके बैठे हुए हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद भी अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, और भरी सर्दी में भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है पिछले 15 रोज में मात्र 2 बार पानी की सप्लाई हुई है। ऐसी भरी सर्दी में भी यदि ऐसे ही पानी की समस्या रहेगी तो गर्मी में तो क्या हाल होंगे यह सोच भी नहीं सकते। यह सब अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हो रहा है. फोन करने पर कहते है कि हमारे यहां ऐसी कोई समस्या नहीं है पानी बराबर चल रहा है। तो आखिर वह पानी जा कहां रहा है यह सब समझ से परे है। जगह-जगह लाइन टूटी पड़ी है जगह-जगह लीकेज हो रहे हैं जगह-जगह लोगों ने अवैध कनेक्शन कर रखे हैं जिसकी बार-बार शिकायत की जा रही है लेकिन मिलीभगत के चलते न तो अवैध कनेक्शनों को हटाया जा रहा है और न ही टूटी लाइन को ठीक किया जा रहा है।

8°C
Stark bewölkt
Weather Data Source: halle.wetter-heute.org/
Light
Dark