झुंझुनूं-खेतड़ी : दुधवा डाकघर में रामानंद शर्मा शाखा डाकपाल का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-खेतड़ी : दुधवा डाकघर में कार्यरत शाखा डाकपाल रामानंद शर्मा 40वर्ष की लम्बी सेवा के बाद बुधवार 4 जनवरी को सेवा निवृत होने पर उनके सम्मान में दुधवा डाकघर में समान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता उप जिला प्रमुख सत्यवीर गुर्जर ने की। मुख्य अतिथि श्री जतिन गुप्ता मेनेजर IPPB ब्रांच झुंझुनू थे। सर्वप्रथम ग्राम दुधवा के लोगों द्वारा रामानन्द शर्मा का माल्यार्पण कर व साफा ओढाकर सम्मान किया गया। ग्रामीणों द्वारा उनको प्रतीक चिन्ह भी दिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतवीर गुर्जर ने कहा कि रामानंद शर्मा ने इस डाकघर में मात्र 3 वर्ष ही कार्य किया है इस अवधि में उन्होंने करीब 1225 खाते खोले हैं तथा करीब 7 करोड रुपए की डाक जीवन बीमा का व्यवसाय भी किया है। उन्होंने जब दूधवा डाकघर में कार्य ग्रहण किया उस समय यहां पर नाममात्र के खाते थे लेकिन उन्होंने गांव वालों को प्रेरित कर इतनी बड़ी तादाद में खाते खोलकर गांव का नाम बुलंदियों पर रखा दुधवा ग्राम के लोग इनके सदैव आभारी रहेंगे डाकघर के मामले में उन्होंने दुधवा ग्राम को नई पहचान दी है।

जतिन गुप्ता जी ने कहा की रामानन्द शर्मा को झुंझुनू जिले का बच्चा-बच्चा जानता है यह बड़े ही मिलनसार परवर्ती के हैं इनको जो भी लक्ष्य दिया जाता था ये उन्हें सीरियस लेकर तुरंत पूरा करते थे तथा अपने साथियों को भी प्रेरित करके लक्ष्य अर्जित करवाते थे यह हमारे जिले की शान है इन्होंने हमेशा हमारे आदेशानुसार कार्य कर लक्ष अर्जित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इसके लिए हम सदैव इनके आभारी रहेंगे इन जैसे होनहार कर्मचारी की कमी डाक विभाग में हमेशा खलती रहेगी मैं इनके स्वस्थ रहने की कामना करता हूं।

नरेश कुमार खटाना ने कहा रामानंद शर्मा जी होनहार इमानदार समय के पाबंद कर्मचारी है इन्होंने हमेशा डाकघर की प्रगति को मुख्य माना इसके लिए हम उनके सदैव आभारी रहेंगे। रामानंद शर्मा ने कहा दुधवा ग्राम के लोगों ने जो मुझे सहयोग व स्नेह दिया इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा तथा वो जब भी मुझे याद करेंगे मैं हरदम उनकी सेवा में तैयार रहूंगा कार्यक्रम का संचालन सत्यपाल गुरुजी ने किया। कार्यक्रम को के सी गुर्जर भगवान सिंह गुरुजी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर मुंशी राम सरपंच धर्म वीर गुर्जर सत्यपाल मास्टर छोटेलाल मुकदम रामजीलाल वैशाखा राजेंद्र खटाना इंद्राज कंवर जय सिंह खटाना भगवान सिंह कसाना योगेश प्रमोद भाई ओमपाल खटाना शीशराम खटाना नानकराम बलवंत कुमार नरेश रामनिवास सहीराम नेतराम गराटी शिवचरण सोनी ओमप्रकाश सुरेंद्र कुमार बागोरिया डाकघर बचत अभिकर्ता लीलाधर वर्मा इकरामुद्दीन किशोरी लाल दर्जी विकास शर्मा रमेश हलवाई घनश्याम बाल्मीकि दलीप लालाराम गराटी महेंद्र योगी अमित खोखरका हरि सिंह कृष्ण रोहतास लेखराज मुकेश अजय कुमार सुनील कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

>
Brasilia
30 Mar
26°C
31 Mar
27°C
1 Abr
26°C
2 Abr
25°C
3 Abr
26°C
4 Abr
27°C
5 Abr
27°C
>
Brasilia
30 Mar
26°C
31 Mar
27°C
1 Abr
26°C
2 Abr
25°C
3 Abr
26°C
4 Abr
27°C
5 Abr
27°C
Light
Dark