जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनूं प्रगति संघ द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन उ.मा. विद्यालय में झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई के वरिष्ठ ट्रस्टी श्रीमान काशीनाथ जी गाड़ीया के शतायु होने के उपलक्ष्य में श्री बिलासराय काशीनाथ गाड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के सौजन्य से मंगलवार प्रातः 10:00 बजे से एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के 15 बच्चों ने जन्म दिवस की थीम पर उत्साह के साथ भाग लेकर एक से बढ़कर एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, सुभाष क्यामसरिया, संपत चुडैलावाला, श्रवण केजडीवाल, अजीत राणासरिया, प्रमोद खंडेलिया, नेमी अग्रवाल, नारायण जालान, राजकुमार तुलस्यान, प्रदीप पाटोदिया, कैलाश चंद्र सिंघानिया, हरीश तुलस्यान, नरेन्द वर्मा, सुनील तुलस्यान एवं डॉक्टर डीएन तुलस्यान उपस्थित थे।
विद्यालय पहुंचने पर अतिथिगणों का विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात स्कूल प्रबंध समिती की ओर से सचिव परमेश्वर हलवाई के सानिध्य में माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर अतिथि गणों एवं निर्णायक गणों का स्वागत किया गया।
विद्यालय सचिव परमेश्वर लाल हलवाई ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया। उपस्थित अतिथियों ने काशीनाथ गाड़िया के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्हें 100 वें जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युगपुरुष बताया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी फेसबुक पर किया गया जिसे देखकर मुंबई प्रवासी खैमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी रमाकांत टीबडा ने भी फोन पर डॉक्टर डीएन तुलस्यान को बधाई दी तथा मंच के माध्यम से काशीनाथ गाड़िया के जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता महमिया ने एकल नृत्य प्रतियोगिता की नियमावली बताते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में सद्दाम सैयद एवं पदमा शर्मा ने अपने विवेक से नृत्य प्रतियोगिता मैं भाग लेने वाले बच्चों के निर्णय दिए जिसमे प्रथम स्थान पर अवनी शर्मा एबीएन स्कूल, द्वितीय स्थान पर इंद्रजीत सोनी सेंट्रल अकैडमी, तृतीय स्थान पर अभिषेक भार्गव जी .बी.मोदी स्कूल एवं सांत्वना पुरस्कार रचिता प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल रही जिन्हें पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार स्वरूप गिफ्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए एवं श्रीमान चौथमल सुनील कुमार पाटोदिया परिवार की ओर से सभी 15 बच्चों को नगद पुरस्कार ₹500 प्रत्येक को भैंट किए गए।विद्यालय निदेशक डॉ अंशु लीला ने पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच का कुशल संचालन विद्यालय शिक्षक श्री सौरभ शर्मा एवं पायल शर्मा ने किया।
इस अवसर पर काशीनाथ जी गाड़िया के जन्मदिवस का अतिथियों की उपस्थिति में विद्यालय परिवार ने केक काटकर खुशियां मनाई तथा कार्यक्रम के समापन से पूर्व जरूरतमंद लोगों को 200 कंबल एवं भोजन के पैकेट भी वितरण किए गए।