झुंझुनूं : गांव कुतुबपुरा में आजिविका और उद्यम विकास कायर्क्रम के तहत प्रशिक्षण कायर्क्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान के द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, झुन्झुनु के सहयोग से आजिविका और उद्यम विकास कायर्क्रम के तहत गांव कुतुबपुरा में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कायर्क्रम रखा गया। कायर्क्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 विजय सिंह, रिटायर्ड पशुचिकीत्सा अधिकारी, पशुपालन विभाग चिड़ावा, मुख्य वक्ता संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, ग्राम पंचायत धतरवाला के पशुउपस्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एलएसए प्रियंका कुमारी एंव एलएसए अशोक कुमार एंव संस्थान के जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा एंव ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष भोपाल सिंह की अध्यक्षता में कायर्क्रम किया गया।

कायर्क्रम के मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बकरीपालन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए उनमें होने वाले टीकाकरण के तहत लगने वाले फड़कीया की टीका, गोट पोक्स वैक्सीन एंव चार वर्ष में एक बार पीपीआर (निमोनिया) का वैक्सीन, पेट के कीड़ों की दवाई हर चार माह में अवश्य दे। इसके साथ ही उनके मेंमनों के देखभाल के बारे में जानकारी दी।

कायर्क्रम के मुख्य वक्ता संस्थान के परियोजना प्रबंधक ने सभी को संस्थान के जल संरक्षण, कृषि एंव पयार्वरण संरक्षण के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों के साथ-साथ छोटे एंव गरीब परिवारों के लिए बकरी पालन व्यवसाय को सही बताते हुए उन्होनें बताया कि हर तरह की बीमारी में बकरी का दुग्ध कितना फायदेमंद रहता है।

पशुउपस्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एलएसए प्रियंका कुमारी ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बकरीपालन और अन्य पशुओं के चारागाह,, आहार एंव उनमें होने वाले रोग एंव उनके टीकाकरण की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि पशुओं के समय पर टीकाकरण करवाने को कहा।

कायर्क्रम का संचालन संस्थान के जल समन्वयक संजय शर्मा ने किया व सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि इन 10 दिनों में बताये गये सभी बातों को ध्यान में रखकर बकरी पालन करना चाहिये। अंत में गोविन्द सिंह ने सभी अतिथीयों व प्रशिक्षणार्थीयों का आभार एंव धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्थान क्षैत्रिय पयर्वेक्षक अनिल सैनी सहित कायर्क्रम में 30 प्रशिक्षणार्थी महिला एंव पुरूष उपस्थित रहे।

15°C
أمطار خفيفة
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark