जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : बाल्मीकि बस्ती स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामदेवरा नवलगढ़ में आज भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा व अध्यक्षता समाजसेवी कैलाश चोटिया रहे, विशिष्ट अतिथि स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, नवलगढ़ यू सी ई ई ओ चौथमल सौंकरिया एडवोकेट जगदीश वर्मा पार्षद पति सुनील सामरिया, चौथमल शर्मा प्रशासनिक अधिकारी चंडी प्रसाद कौशिक एसएमसी के अध्यक्ष दौलतराम गुजराती रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक रामअवतार सबलानिया ने किया l कार्यक्रम का प्रारंभ सावित्रीबाई फुले केचित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गयाl सावित्रीबाई फुले पर, विद्यार्थियों के बीच एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गयाl जिसमें इनाम व मिठाई, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट, नवलगढ़ द्वारा वितरित की गई।
इस अवसर पर अध्यापक योगेश कुमार, संजय पवार, कांग्रेस सेवा दल के गोपीराम गुजराती, सीताराम जेदिया, जीता राम टेलर, भोला राम सैनी, केशव देव नायक, शकुंतला देवी, संतोष देवी, चंपा देवी, तारामणि देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l