जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान सरकार द्वारा 08 मार्च, 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सन्मान योजनान्तर्गत निम्नलिखित श्रेणियों में राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कार एवं सम्मान दिये जायेंगे जैसे :
- व्यक्तिगत श्रेणी/संस्थागत श्रेणी
- दानदाता/सीएसआर
- महिला एवं बाल विकास कर्मियों की श्रेणी साधिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहायिका
- उड़ान योजनान्तर्गत माहवारी स्वास्थ्य एवं प्रबन्धन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्था/ NGO
- उड़ान योजनान्तर्गत सेनेटरी नैपकिन उत्पादन में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ SHG
आवेदन प्रपत्र एवं दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट https://wed.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। राज्य स्तर पर आवेदन करने वाले इच्छुक व्यक्ति/संस्था अपना आवेदन imspawards2023@gmail.com तथा जिला स्तर पर आवेदन करने वाले इच्छुक व्यक्ति/संस्था अपना आवेदन संबंधित जिला कार्यालय, महिला अधिकारिता को दिनांक 10.01.2025 को सायं 05.00 तक प्रेषित करें। निर्धारित तिथि उपरान्त प्राप्त प्रस्तावों पर विचार नहीं किया। जायेगा। आवेदन पत्र भरते समय आवेदन पत्र में दिये गये निर्देशों का अवलोकन करते हुए निर्देशों का पूर्ण पालन करें।