झुंझुनूं-बुहाना : दुग्ध महोत्सव का हुआ आयोजन:नशे की बुरी आदतों से दूर रहने का किया आह्वान, युवाओं ने बुराई छोड़ने की ली प्रतिज्ञा

झुंझुनूं-बुहाना : पचेरीकलां मे रविवार को नव वर्ष के अवसर पर सामाजिक संस्था लोकसेवा ज्ञान मंदिर के तत्वावधान में दुग्ध महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नए साल के नए संकल्पों के साथ युवाओं को नशे की बुरी आदतों से मुक्त रहकर दूध से नाता जोड़ने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय स्वामी, विशिष्ट अतिथि सरपंच ओमप्रकाश बोहरा, हनुमान कुमावत, उप सरपंच धर्मपाल चौरा थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद सहीराम तून्दवाल ने की। दुग्ध महोत्सव के दौरान युवाओं को दूध पिला कर नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर सद्मार्ग पर चलने तथा राष्ट्र की उन्नति और प्रगति के लिए चरित्रवान युवाओं की भागीदारी से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की शपथ दिलाई।

सरपंच ओमप्रकाश बोहरा ने कहा कि चरित्रवान युवा समाज का नेतृत्व करेगा, तो राष्ट्र उन्नति करेगा जैसा हम आचरण करते हैं, वैसा समाज में दिखता है। इसलिए सदाचरण द्वारा समाज के समक्ष अपने आप को प्रतिबिंबित करने का काम करें।

संस्था प्रभारी नवीन पंवार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सशक्त भारत के लिए चरित्रवान युवा का होना बहुत जरूरी है। देश प्रगति के मार्ग पर तभी आगे बढ़ेगा जब गांव का युवा दुर्वेशनों से दूर होगा। नए साल के जश्न में जाने अनजाने में नौजवान देर रात डीजे की धुन पर नशे की गिरफ्त में लिप्त होते जा रहे हैं। जो समाज के सामने डरावना दृश्य है। इस बात को आगाह करते हुए समाज को नई दिशा देने के लिए लोकसेवा ज्ञान मंदिर ने पूरी शेखावाटी क्षेत्र में दूध महोत्सव के जरिए शराब से नाता तोड़ने और दूध से नाता जोड़ने का जो संकल्प कार्यक्रम किया है। निश्चित रूप से भारतीय संस्कृति में दूध की सौगंध को लोग अपना नैतिक दायित्व मानते थे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र की धरोहर युवा को चरित्र निर्माण में योगदान विषय पर संगोष्ठी हुई। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने बुराई छोड़ने की प्रतिज्ञा की।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर उपसरपंच धर्मपाल, नरेश यादव, अरविंद चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार बरवड़, एडवोकेट हरेश पंवार, विकास चौरा, हिमांशु गोयल, मनोज पंवार, संदीप कुमार,अनिल कुमार, टिंकू, पंकज यादव, संदीप सोनी, विकास, प्रदीप, विनोद, अचल, देवेन्द्र सहित अनेक युवा मौजूद थे।

>
Pozega
26 ožu.
15°C
27 ožu.
11°C
28 ožu.
10°C
29 ožu.
13°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
8°C
1 tra.
15°C
>
Pozega
26 ožu.
15°C
27 ožu.
11°C
28 ožu.
10°C
29 ožu.
13°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
8°C
1 tra.
15°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark