झुंझुनूं-चकबास : इंजीनियर यशू सिंह स्मृति स्थल का उद्घाटन समारोह संपन्न


जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं-चकबास : चकबास गांव में इंजीनियर यशु सिंह के तीसवे जन्मदिन पर उनके स्मृति स्थल का उद्घाटन किया गया समारोह के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा थे अध्यक्षता भागिरथ ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैप्टन शिवलाल सीगड़ा, कमांडर ख्यालीराम कुलहरी, कमांडर रणधीर पूनिया, कमांडर परवेज अहमद हुसैन, कमला , डॉक्टर राधाकृष्ण सुमन ,हरदयाल ,भानवति देवी, द्रोपती देवी, प्रियंका, ललिता ,अरुण, राजपाल फौगाट रहे।

कार्यक्रम में 20 बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। 25 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। 270 बच्चों को विद्यालय पोशाक वितरित की गई। 15 महिलाओं को शाल ओढ़ाकर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। वॉलीबॉल मैच करवाया जिसमें विजेता टीम भारू और उपविजेता टीम हेतमसर को पारितोषिक वितरण किया गया।

कार्यक्रम में दलीप झाझरिया, कैप्टन अमरचंद खेदड़, सूबेदार दिनेश कुलहरी, कैप्टन टीपू सुल्तान, कैप्टन विनोद कुमार, हवलदारर राजेश जानू, सीपीओ महेंद्र सिंह, सूबेदार इकरार अहमद, सीपीओ महावीर सिंह दरिया, सीपीओ राम सिंह गिल, सीपीओ दारा सिंह रेपसवाल, महेश पुनिया, लालचंद प्रेमी, सुरेंद्र बाबल, उमेद जाखड़, शीशराम बोला, महेंद्र, रामअवतार सोहू, अजय पुनिया, राकेश सिलायच, विजेंद्र महला सुखदेव सिंह, सरपंच श्रीमती कमला इसरवाल, उप सरपंच ओमप्रकाश मीना, सूबेदार श्रवन खीचड़, श्रीचंद वर्मा, मंगलाराम लोयल, हरदयाल सिंह चकबास, कैप्टन दाउद खान, इकबाल अली भारू, मूलचंद भारू, रामदेव भारू, कमलेश तेतरवाल, इंजीनियर पवन खीचड़, सुल्तान खीचड़, श्रवन खीचड़, राजबाला खीचड़ समस्त भारू, चकबास, संजय नगर के निवासी सेकंडों की संख्या में उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget