झुंझुनूं-बुहाना : पचेरी से भालोठ जाने वाली सड़क का हाल बेहाल होता जा रहा है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस सड़क पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड डंपर एवं ईंट भट्टों की ट्रैक्टरों की आने-जाने की कतार लगी रहती है। यह सड़क बनने के करीब एक साल पहले ही क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़क टूट जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा लगातार अधिकारियों को ज्ञापन देने व विरोध प्रदर्शन करने के बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
बता दें कि 3 दिसंबर दिव्यांग दिवस पर बुहाना उपखंड मुख्यालय के सामने दिव्यांगों ने सड़क के निर्माण कार्य को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसको लेकर तहसीलदार ने जल्द ही बनाने का आश्वासन दिया था। इस सड़क को लेकर ग्रामीण पहले भी जिला कलेक्टर के सामने विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं।
गौरतलब है कि यह सड़क पचेरी से हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से जुड़ी हुई है। इस सड़क पर ईंट भट्टों का निवास है और राजस्थान से हरियाणा जाने वाले और ओवरलोड ट्रकों ने इस सड़क को जर्जर कर दिया है।
दिव्यांग कुलदीप इस सड़क के मामले को लेकर अधिकारियों के कार्यालय में तीन साल से लगातार चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सड़क का निर्माण वर्ष 2018 में हुआ था, उसके एक साल बाद ही सड़क उखड़ गई थी। सड़क की गारंटी की प्रक्रिया चल रही थी, पैचवर्क के लिए संपर्क पोर्टल पर शिकायत की गई थी।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को कई बार सड़क निर्माण की सूचना दी जा चुकी है, लेकिन बजट आने की बात कहकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क पर ओवरलोड डंपरों की अधिक आवाजाही के कारण सड़क पर काफी गड्ढे हो गए हैं। क्षतिग्रस्त सड़क से कई बार हादसे भी हो चुके हैं।
ओवरलोड वाहनों का संचालन अधिक होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क की मरम्मत को लेकर रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज रखी है। जल्द ही सड़क की मरम्मत करवाई जाएगी।– नमृता, पीडब्ल्यूडी एईएन