झुंझुनूं-बुहाना : खनन लीज संचालन का विरोध:सिहोड़िया की ढाणी में धरने पर बैठे ग्रामीण, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

झुंझुनूं-बुहाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के सिहोड़ियों की ढाणी में शुक्रवार को खनन लीज के संचालन के विरोध में ग्रामीण धरने पर बैठ गए। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया तथा किसी भी सूरत में लीज का संचालन नहीं होने देने की चेतावनी भी दी है।

धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि लीज के संचालन को लेकर ग्रामीणों की ओर से पिछले काफी समय से विरोध किया जा रहा है। इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ढाणी के आसपास खनन होने से उनके मकानों में दरारे आ गई तथा पत्थरों को तोड़ने के लिए की जाने वाली ब्लास्टिंग से बड़े हादसे का अंदेशा बना हुआ है। खनन से जुड़े लोग पत्थरों को तोड़ने के लिए भारी मात्रा में ब्लास्टिंग करते हैं, जिससे उनके मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए है। लीज को बंद करवाने को लेकर ग्रामीण स्थानीय प्रशासन के अलावा जिला कलेक्टर से भी मदद की गुहार लगा चुके है, लेकिन प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

भाजपा नेता सतीश गजराज ने बताया कि सिहोड़ियों की ढाणी तन डूमोली कलां में पोकलेन मशीन लगाकर खननकारी पत्थरों का खनन किया जा रहा था। यहां लीज की वजह से आए दिन हादसे होते रहते है। पिछले काफी समय से गुंडों द्वारा लीज को चलाने के लिए ग्रामीणों को बार-बार धमकाया जा रहा है, यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लीज धारकों द्वारा पहले भी लीज को शुरू करने की कोशिश की, तब ग्रामीणों ने इसका विरोध प्रदर्शन जताया था तथा उस समय ग्रामीण उग्र हो गया थे।

दो दिन पहले ग्रामीणों ने लीज के संचालन शुरू होने की सूचना पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया था तथा स्थानीय प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देकर खनन बंद करवाने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो उपखंड मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर धर्मवीर, राम सिंह शिवदान, रामनिवास, बाबूलाल, लक्ष्मीनारायण, बुधराम, सजना, माया, लाली, चंपा, मुन्नी, संतरा देवी संदीप सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget