राजस्थान-अजमेर : सीनियर टीचर परीक्षा में GK का पेपर लीक:एग्जाम कैंसिल, दूसरी पारी में बदलाव नहीं; 40 लड़कों के पास मिला पेपर

राजस्थान-अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सीनियर टीचर(माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 का GK का पेपर लीक हो गया। इसके चलते शनिवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पहली पारी में होने वाले सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान के एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है।

उधर, एक बस से 40 ऐसे युवकों को पकड़ा गया है, जिनके पास पेपर मिले हैं। युवकों के पास मिले पेपर में एग्जाम का कंटेंट मैच हुआ है। यह बस उदयपुर में गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान पकड़ी गई। उदयपुर पुलिस आज इसका खुलासा कर सकती है।

आज ग्रुप सी की परीक्षा थी। इसके तहत सुबह पहली पारी की परीक्षा 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी। इसमें करीब 3.74 लाख छात्र रजिस्टर्ड थे। सिर्फ ग्रुप सी के जीके का पेपर रद्द किया गया है। दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा 461 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

  • जिला और यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र

अजमेर-90, अलवर-83, बांसवाड़ा-50, बारां-25, भरतपुर-78, भीलवाड़ा-29, बीकानेर-42, बूंदी-20, चित्तौड़गढ़-23, चुरू-49, दौसा-38, धौलपुर-14, डूंगरपुर-36, हनुमानगढ-47, जयपुर-220, जैसलमेर-10, झालावाड-17, झुंझुनू-66, जोधपुर-99, कोटा-69, नागौर-20, पाली-30, प्रतापगढ-19, राजसमंद-12, सिरोही-13, श्रीगंगानगर-35, टोंक-32 एवं उदयपुर-100

अब तक ये हुए एग्जाम

  • 21 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान तथा दोपहर 2 से 4.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ।
  • 22 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक ग्रुप बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा तथा 2 से 4.30 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा हुई।
  • 23 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक अंग्रेजी एवं दोपहर 2 से 4.30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा हुई।

आज ये होने थे

  • 24 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा स्थगित।
  • 24 दिसंबर 2022 को दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन यथावत किया जाएगा।

आगामी दिनों में ये होंगे

  • 26 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक संस्कृत विषय एवं दोपहर 2 से 4.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • पंजाबी विषय की परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक किया जाएगा।
>
Pozega
26 ožu.
15°C
27 ožu.
10°C
28 ožu.
11°C
29 ožu.
13°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
8°C
1 tra.
15°C
>
Pozega
26 ožu.
15°C
27 ožu.
10°C
28 ožu.
11°C
29 ožu.
13°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
8°C
1 tra.
15°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark