झुंझुनूं-खेतड़ी : आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित हुई चैंपियनशिप में खेतड़ी के रामकुमारपुरा निवासी राहुल गुर्जर ने 82 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया है। जिसकी सूचना मिलते ही पूरे इलाके में खुशी का माहौल है।
राहुल के बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीतने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है तथा वापस गांव लौटने पर ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत की तैयारियों में जुट गए है। प्रधान मनीषा गुर्जर ने बताया कि विशाखापट्टनम में 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 की प्रतियोगिता में खेतड़ी के रामकुमारपुरा निवासी राहुल पहलवान ने 82 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है। राहुल ने इससे पहले हाल में ही हुई ऑल इंडिया पुलिस चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर व राज्य स्तर पर सीनियर में गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया था।
उन्होंने बताया कि पहले में भी अंडर 23 सीनियर में राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीत कर अपने प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं और भी बहुत सारी प्रतियोगिता में अपने प्रदेश के लिए मेडल जीत चुका है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अनेक प्रकार की प्रतिभाएं छुपी हुई है। यदि समय-समय पर सरकार की ओर से उन्हें प्रोत्साहन मिल जाए, तो इन प्रतिभाओं को निखार कर आगे लाया जा सकता है।
राहुल गुर्जर के मेडल जीतने पर जीतने पर खेतड़ी पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, प्रधान मनीषा गुर्जर, कोच लाला पहलवान, कोच रणवीर सिंह, कोच रवि अहलावत, मखनलाल, कोच सरजीत पहलवान, कृष्ण नागर सहित अनेक लोगों ने फोन पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ग्रामीणों ने बताया कि राहुल के मेडल जीतने पर उनके पैतृक गांव रामकुमारपुरा में खुशी का माहौल बना हुआ है। मेडल जीतने के बाद वापस गांव आने पर उनका ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा।