झुंझुनूं : झुंझुनूं के खेतड़ी कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ SFI ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। प्राचार्य को तुरन्त प्रभाव से हटाने की मांग की गई। छात्राओं की ओर से कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई।
SFI के जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि खेतड़ी के राजकीय महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर विद्यार्थी कार्यवाहक प्राचार्य महिपाल को अवगत कराने गए थे, लेकिन प्राचार्य की ओर से छात्राओं के साथ बदसलूकी कर बाहर निकाल दिया। छात्रों के साथ हाथापाई की।
आरोपी है कि प्राचार्य महिपाल कुमावत के छोटे भाई बलवीर ने छात्राओं के साथ मारपीट की। बलवीर कॉलेज का कर्मचारी नहीं है। छात्रों ने कहा कि जब भी विद्यार्थी कॉलेज से संबंधित समस्या लेकर जाते हैं, पुलिस की गाड़ी की बुलाने की धमकी देते हैं और मुकदमे दर्ज करवा कर भविष्य खराब करने की चेतावनी देते हैं।
विरोध प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पत्र दिया गया। जिसमें कॉलेज के सीसीटीवी की जांच कर कार्यवाहक प्राचार्य महिपाल कुमावत पर उचित कार्रवाई कर तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में एसएफआई के कार्यकर्ता व विद्यार्थी मौजूद रहे।