जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने झुंझुनू प्रगति संघ हैदराबाद के सौजन्य से जरूरतमंदों को बुधवार प्रातः 11:00 बजे कंबल बांटे। झुंझुनू प्रगति संघ हैदराबाद के सौजन्य से बांटे जा रहे पांच सौ कंबल में से एक सौ एक कंबल जिला पुलिस प्रशासन को भेंट किए गए जो कि रात्रि गश्त के दौरान जरूरतमंद असहाय लोगों को पुलिस प्रशासन द्वारा दिए जाएंगे।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, झुंझुनू नागरिक मंच के उमाशंकर महमियां, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया एवं सुनील तुलस्यान के सानिध्य में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा एवं शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा को संस्था की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
एसपी कच्छावा ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्दी के इस मौसम में गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करना बहुत ही पुनीत कार्य है निश्चय ही इससे लोगों को सर्दी बचाव में राहत मिलेगी।
जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि संस्था द्वारा सर्दी के मौसम में पिछले 4 वर्षों से लगातार हजारों की संख्या में विभिन्न उदार मना दानदाताओं के सहयोग से गरीब जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए जा रहे हैं।