खेतड़ी : पदक प्राप्त करने वाली बेटी का किया अभिनंदन: बेटियां भी बेटों से कम नहीं है:समाजसेवी मनोज घुमरिया

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के गौरीर गांव की बेटी तनु नसीर जिन्होंने कुश्ती में स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया वह नेशनल लेवल पर ब्रोंज मेडल जीतकर गांव ही नहीं परंतु खेतड़ी का नाम पूरे राजस्थान सहित देश में रोशन करने का काम किया। गोरीर गांव की बेटी की इस उपलब्धि पर मंगलवार को समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया ने खिलाड़ी तनु को सम्मानित करते हुए कहा कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं है हमें इनके पंखों को उड़ान देना जरूरी होता है फिर बेटियां भी हर क्षेत्र में हर अच्छा मुकाम हासिल कर सकती है। तनु के पिताजी किसान है और माताजी ग्रहणी है जिनको लेकर समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया ने इस बेटी को आगे बढ़ने में आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े जिनको लेकर 5100 रुपए का नगद पुरस्कार देकर इनको सम्मानित किया तथा प्रति माह दो हजार रुपए देने की घोषणा की।  इस मौके पर गोरीर गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget