झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह को आया गुस्सा, बोले- मैं बूढ़ा शेर हूं, धूल चटा दूंगा…

झुंझुनूं-खेतड़ी : कस्बे के पशु चिकित्सालय के सामने पूर्वपद यह ब्लॉक अध्यक्ष स्वयमला देवों की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार व विधायक डॉ जितेंद्र सिंह हे अध्यक्षता पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गोकल चंद ने की विशिष्ट अतिथियों में पार्षद लीलाधर सैनी पीसीसी सदस्य सोनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पूर्व चेयरमैन विजेश शाह सीताराम कुमावत सरजीत स्कामी शेरसिंह कृष्णिया रेंजर विजय फरोडिया डॉक्टर अक्षय शर्मा डॉ अनुराधा निर्माण प्रयोग शर्मा समाजसेवी संजय देव गुर्जर प्रकाश अपना हरिराम गुर्जर महिंद्रा सुभाष गुजर चुन्नीलाल चनेजा छोट्टेलाल पहलवान रहे कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वय विमला देवी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर दी गई सीएम सलाहकार का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

सीएम सलाहकार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा जो दुनिया से चले गए उनको याद रखना चाहिए तथा इस तरह के कार्यक्रम करते रहना चाहिए खेतड़ी का इलाका सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है शहीदों का मान सम्मान होता है शहीदों की मूर्तियां हमें देशभक्ति की प्रेरणा देती है। सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने शहीद श्योराम गुर्जर को मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में सचिन पायलट की मौजूदगी में जनसभा में भाषण देने के समय लोगों ने हल्ला मचा दिया था उनके भाषण को रोकने की कोशिश की गई जिसकी भाड़ास निकालते हुए इमोशनल हो गए भाषण के दौरान भावुक होकर कहा शहीद का कार्यक्रम था यहां पर मुझे बुलाकर अपमानित किया गया मेरी पीठ पर छुरा भोंका है उन्हें शर्म आनी चाहिए खून पानी हो गया क्या? तथा उन्होंने कहा मेरी शराफत को कमजोरी मत समझना एक कोम से कोई वार्ड पंच भी नहीं बन सकता 36 कौम के वोट चाहिए। उन्हें शर्म आनी चाहिए शहीद के कार्यक्रम को राजनीतिक मंच बना दिया। लेकिन अब मैदान में धूल चटा दूंगा में बुड्डा शेर हूं तीन-चार इंकार करने से मैदान छोड़ने वाला नहीं है।

खेतड़ी में जो भी विकास कार्य हुए है मैंने ही करवाए है चाहे कुंभाराम नहर का पानी हो, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, बिजली पावर हाउस हो। वह अब रीको इंडस्ट्री एरिया बन रहा है जहां पर 20 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन भी हुआ जिसमें देश भक्ति व हास्य की कविताओं से लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम आयोजक व अध्यक्षता कर रहे गोकुलचंद सैनी ने आए हुए अतिथियों व ग्रामीणों का आभार जताया। इस मौके पर श्रवण दत्त नारोलिया, सुधीर गुप्ता, विजय नालपुरिया, मनीष शर्मा, सिकंदर खान, राजेश खटाना, मदनलाल सहीत अनेक लोग मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget