झुंझुनूं : गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद:अकीदत के साथ नमाज अदा की, देश में अमन-चैन की मांगी दुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  झुंझुनूं में शनिवार को खुशियों व भाईचारे का त्योहार ईद उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने सुबह 8 बजे ईदगाह में नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज को लेकर खासा उत्साह नजर आया।

ईद की मुख्य नमाज ईदगाह में शहर काजी शफी उल्लाह सिद्दीकी ने करवाई। उन्होंने कहा कि धैर्य और सौहार्द का नाम ही ईद है। पवित्र रमजान माह में पूरे धैर्य के साथ धार्मिक नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन रोजा रखना धैर्य ही है।

इस त्याग और बलिदान के पश्चात ही महीने के प्रथम दिन ईदगाह में नमाज अदा कर हम ईद की खुशियां मनाते रहे हैं। इससे पहले तकरीर में मौलाना शौकत ने कहा कि हमें एक-दूसरे को दर्द को समझना चाहिए।

अल्लाह से सबके के लिए दुआ करनी चाहिए। ऐसा कोई काम न करें, जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। इधर नमाज के बाद लोगां ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एमडी चोपदार, भाजपा नेता राजेन्द्र भांबू, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, एसपी मृदुल कच्छावा, एसडीएम सुप्रिया सिंह सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने ईदगाह पहुंचकर ईद की मुबारक बाद दी।

इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget