Parliament : हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर विपक्ष का हंगामा, संसद की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

खास बातें

Parliament Budget Session 2023 : बजट पेश किए जाने के दूसरे दिन संसद की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने कारोबारी गौतम अदाणी के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर जोरदार हंगामा किया। इसके बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। दो बजे के बाद जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, विपक्ष फिर से जांच की मांग की। इसके बाद संसद के दोनों सदनों लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

लाइव अपडेट

02:55 PM, 02-FEB-2023

राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित

लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों ने गौतम अदाणी के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया। इसके बाद सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

02:50 PM, 02-FEB-2023

लोकसभा पूरे दिन के लिए स्थगित

संसद में लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही दो बजे शुरू हुई। विपक्षी सांसदों ने गौतम अदाणी मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद संसद की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

12:26 PM, 02-FEB-2023

हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच के लिए बनें संसदीय कमेटी: विपक्ष

कारोबारी गौतम अदाणी के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष ने संसदीय कमेटी बनाने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि सीजेआई की निगरानी में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित की जाए, जिससे लोगों के सामने सच आ सके।
11:39 AM, 02-FEB-2023

हम आर्थिक मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं: खरगे 

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर एक फैसला लिया है कि आर्थिक दृष्टि से देश में जो घटनाएं हो रही हैं उसे सदन में उठाना है इसलिए हमने एक नोटिस दिया था। हम इस नोटिस पर चर्चा चाहते थे, लेकिन जब भी हम नोटिस देते हैं तो उसे खारिज कर दिया जाता है। उन्होंने कहा, हमने LIC, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में निवेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस दिया था।
11:34 AM, 02-FEB-2023

चीन मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस 

भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। इसके साथ ही उन्होंने अदाणी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर भी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित की जाने की मांग की है।
11:27 AM, 02-FEB-2023

पीएम मोदी ने भी बुलाई बैठक

संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों की बैठक बुलाई। बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, निर्मला सीतारमण, प्रल्हाद जोशी, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, किरेन रिजिजू मौजूद रहे।
11:25 AM, 02-FEB-2023

विपक्ष ने की बैठक

संसद की कार्रवाई शुरू होने से पहले विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने के लिए बैठक की। राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओब्रायन, द्रमुक की कनिमोई, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के संजय राउत और कुछ अन्य दलों के नेता मौजूद रहे। बैठक में चीन, महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।
11:12 AM, 02-FEB-2023

Parliament Live: हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर विपक्ष का हंगामा, संसद की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

बजट पेश किए जाने के दूसरे दिन संसद की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। इसके बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget