बिहार : ‘2 लाख रुपये’ देकर 18 साल की उम्र में कैसे IPS बना लड़का ?

वीडियो में आपने किसी शख्स को कहते सुना होगा.. आइए सर आपका स्वागत है… वीडियो ही दिखी होगी… IPS की uniform बगल में पिस्टल.. महगी बाईक और कंधों पर तीन सिटारे… वीडियो में देख रहे इस लड़के का नाम मिथिलेश कुमार है.. जिसकी उम्र महज 18 वर्ष है.. सर चकरा देने वाली बात तो ये है कि मिथिलेश के स्वागत में पूरा थाना खड़ा है.. लेकिन सवाल तो बनता है कि.. अखिर ये भाईसाहब इतनी कम उम्र में IPS कैसे बन गए ? क्योंकि लोग परिक्षा पास करने के लिए दिन रात कर कर महनत करते है… interview qualified करते है.. तब जाकर कही उनकी ये वर्दी मिलती है.. लेकिन 18 वर्ष की उम्र में IPS बने मिथिलेश की कहानी थोड़ी अलग है.. दरअसल, जब मिथिलेश से पूछा गया तो उन्होंने बताया किया कि.. मनोज सिंह नाम के शख्स ने.. 2 लाख रुपए लेकर आईपीएस बनाया है… जिसके बदलमें में मिथिलेश को आईपीएस की वर्दी.. बैच और नकली पिस्टल दी गई… इसके बाद उससे ठगी करने वाले शख्स ने कहा कि.. जाओ तुम आईपीएस बन गए… वीडियो..

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget