क्रिकेट : चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हरा दिया है। अगर रनों के लिहाज से देखें तो बांग्लादेश पर भारत की ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत हैं। इस जीत के साथ 2 टेस्ट की सीरीज में भारत ने 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है। ये बांग्लादेश पर भारत की 13वीं जीत है। दरअसल, चेन्नई टेस्ट भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। जबकि भारत की ओर से दूसरी पारी में अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 6 विकेट चटकाए. बांग्लादेश का आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा ने गिराया।

 

चेन्नई टेस्ट में हारने के साथ ही बांग्लादेश की भारत के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने की तमन्ना अब भी अधूरी है। भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट 4 दिन भी नहीं चला। चौथे दिन पहले सेशन में ही खेल सिमट गया। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा और आखिरी टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget