उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में ब्लॉक प्रमुख पर भ्रष्टाचार एवं पक्षपात करने का आरोप लगा दो दर्जन से ज्यादा बीडीसी सदस्यों ने बैठक स्थल के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया है। ब्लाक प्रमुख के खिलाफ विरोध जता रहे सदस्यों ने भ्रष्टाचार और मनमानी जैसे गम्भीर आरोप लगाए हैं। ब्लाक सभागार में चल रही बोर्ड की बैठक के दौरान सदस्यों के विरोध से हड़कम्प मच गया। बीडीसी सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख पर तानाशाही करते हुए पुलिस बल का प्रयोग कर सदस्यों को ब्लाक से बाहर कराने का भी आरोप लगाया है।
आपको बता दें ये मामला चरखारी ब्लाक परिसर का है जहां ब्लाक सभागार में चल रही बोर्ड की बैठक के दौरान बी.डी.सी सदस्यों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया, हालांकि बैठक में मौजूद भारतीय जनता पार्टी से विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर ने ब्लाक प्रमुख पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए जहां निराधार बताया है। तो वहीं ब्लाक प्रमुख सीमा कुशवाहा ने भी इसे विपक्ष के लोगों की साजिश करार दिया है। बहरहाल इससे पूर्व हुई बैठक में भी सदस्यों द्वारा बहिष्कार कर ब्लॉक प्रमुख पर भ्रष्टाचार सहित पक्षपात करने का आरोप लगाया गया था। सदस्यों का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख चिन्हित क्षेत्रों में ही विकास कार्य कराने एवं अन्य क्षेत्रों में अनदेखी का आरोप लगाया जमकर हंगामा काटा है।