सिंघाना : साधारण सभा की हुई बैठक:बिजली, टूटी सड़कों व जल संकट के मुद्दे को लेकर हुई चर्चा, अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के दिए निर्देश

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को प्रधान सोनू कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया थे।

प्रधान सोनू कुमारी ने कहा कि आमजन से जुड़े मुद्दे उठाकर हम सभी लोगों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। पंचायत समिति के सरपंचो व पंसस सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में बिजली, टूटी सड़कों का पैचवर्क करवाने व पानी की किल्लत का मुद्दा उठाया। सदस्यों ने बताया कि पिछली बार भी साधारण सभा में अनेक समस्याओं को लेकर अवगत करवाया दिया गया था, लेकिन आज तक कई समस्याओं का कोई समाधान नही हुआ है।

बैठक में सदस्यों ने बिजली कटौती,टूटी सड़कों व जल सकंट का मुद्दा उठाया। सदस्यों व जनप्रतिनिधियों का कहना था कि पानी का संकट व क्षतिग्रस्त सड़क से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अधिकारी कोई समाधान नही कर रहे है।

पंसस वर्षा सोमरा ने कहा कि मोई सद्दा की सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थी जर्जर हालत चार कमरों में बैठकर पढ़ने को मजबूर है। जर्जर हालत कक्षा के कमरों को लेकर सरपंच, प्रधान सहित प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया,लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। सोमरा ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन से क्षतिग्रस्त कमरों को समय रहते हुए रिपेरिंग करवाने की मांग की। इस दौरान प्रधान सोनू कुमारी व विधायक सुभाष पूनिया ने संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व प्रधान हरपालसिंह राव, डॉ. यादवेंद्र महला, सीएचसी प्रभारी डॉ.धमेन्द्र कुमार सैनी,अमरसिंह नेहरा,माकड़ो पूर्व सरपंच रोहिताश धायल,थली सरपंच पवन कुमार जांगिड़,अतिरिक्त विकास अधिकारी दारासिंह, सुनील झाझड़िया महराणा जनप्रतिनिधि सहित संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget