जयपुर : जयपुर के आमेर महल में शूट हो रही यह मूवी, तमन्ना भाटिया ने बिखेरा जलवा

जयपुर : मंगलवार को जयपुर के आमेर महल में पर्यटकों सहित आम लोगों की भारी भीड़ जुटी, क्योंकि यहां का नाजारा ही रोमांचित करने वाला था। दरअसल, राजधानी जयपुर के विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में साउथ की फिल्म बांद्रा की शूटिंग चल रही है, जिसमें अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अभिनेता दिलीप फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी।

शानदार तरीके से सजाया गया महल

फिल्म की शूटिंग के लिए महल को शानदार तरीके से सजाया गया था, शूटिंग में हाथी और घोड़े सजे- धजे हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मंगलवार को शुरू हुई थी गुरुवार तक शूटिंग जारी रहेगी। आमेर महल के जलेबी चौक में बुधवार को हाथी घोड़े सजे धजे नजर आए, पर्यटकों के लिए यह काफी रोमांचित करने वाला दृश्य था। काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। हालांकि पर्यटकों को शूटिंग स्थल से दूर रखा गया। लेकिन पर्यटकों ने दूर से ही फिल्म की शूटिंग के वीडियो और फोटो अपने मोबाइल फोनों में कैद किए।

सुरक्षा की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद

आमेर महल में चल रही फिल्म की शूटिंग पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन रही है। शूटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है। आमेर महल प्रशासन की ओर से भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। आमेर महल के विभिन्न हिस्सों में फिल्म के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। बता दें कि राजस्थान फिल्म निर्देशकों की पसंद बनता जा रहा है बॉलीवुड सहित साउथ की फिल्मों की शूटिंग भी राजस्थान में जमकर हो रही हैं।

तमन्ना भाटिया को देखने पहुंचे लोग

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और एक्टर दिलीप को देखने के लिए सैलानियों में भी काफी उत्साह नजर आया। आमेर महल में हाथी घोड़ों के लवाजमा को देखकर हर कोई अचंभित था। जैसे ही लोगों को पता चला कि साउथ की फिल्म बांद्रा की शूटिंग चल रही है और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अभिनेता दिलीप यहां पर मौजूद है, तो पर्यटक भी वहां पर काफी रोमांचित दृश्य को देखने के लिए उत्साहित नजर आए।

7 Apr
68°F
8 Apr
58°F
9 Apr
53°F
10 Apr
64°F
11 Apr
62°F
12 Apr
61°F
13 Apr
58°F
7 Apr
68°F
8 Apr
58°F
9 Apr
53°F
10 Apr
64°F
11 Apr
62°F
12 Apr
61°F
13 Apr
58°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark