खेतड़ी : संत समागम का हुआ आयोजन:युवा पीढ़ी को बुरी आदतों से दूर कर अध्यात्म के लिए किया प्रेरित

खेतड़ी : खेतड़ी के ढाणी बाढान में गुरुवार को स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर के निर्माता ब्रह्मास्वरूप प्रमुख स्वामी महाराज के शताब्दी महोत्सव के तहत ब्रह्माचारी त्याग संत समागम का आयोजन हुआ। संत समागम में विश्व हिंदू संस्कृति व युवाओं को आध्यात्मिक ज्ञान देने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया।

पूर्व सरंपच नरेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि संत समागम में स्वामीनारायण अक्षरधाम महामंदिर, न्यूजर्सी अमेरिका से ऋषिजीवन स्वामी, मंगलस्वरुप स्वामी, स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर जोधपुर से योगीप्रेम स्वामी, परममुनी स्वामी ने विश्व समुदाय को सनातन हिन्दू संस्कृति की पहचान के साथ साथ युवा पीढ़ी को व्यसन से दूर रहकर आध्यात्म की प्रेरित करने के अद्भुत प्रसंगों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा वर्ग नशे की लत में पड़कर बुरी आदतों का शिकार हो रहा है तथा यही बुरी आते उसे आगे ले जाकर गलत काम करवाती हैं। जिससे उसका भविष्य अंधकार मय हो जाता है। युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए उन्हें अध्यात्मिक ज्ञान के लिए प्रेरित करना चाहिए तथा व्यसनों से दूर रहकर बुरी आदतों का त्याग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। भारत हिंदू राष्ट्र एवं युवा पीढ़ी का देश है जिसके युवा आगे बढ़कर विश्व में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।

योगी प्रेम स्वामी ने कहा कि जीवन में सच्चे संत कि पहचान कर सत्संग मय जीवन जिने सच्चा आनंद है। मंगलस्वरुप स्वामी ने दक्षिणी अमेरिका में किये गये कार्यों के बारे में बताया। परममुनी स्वामी ने अहमदाबाद में 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने वाले प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर रतन सिंह, अमर सिंह जिला पार्षद, कर्नल नाथूसिंह, कर्नल श्याम सिंह, मेजर किशोर सिंह, समाज सेवी बबलू गुर्जर गोठड़ा, कुंदन सिंह शेखावत, खजान सिंह, मोहन सिंह, छगन सिंह, डा. योगेशसिंह शेखावत, कैप्टन भंवर सिंह, रोहिताश सिंह, महेशदान सिंह, जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र पायल, रामावतार सिंह, सुमित सिंह, सुरेंद्र सिंह, अशोक सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

18°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark