डीएसपी हजारीलाल खटाणा ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के सुपर विजन में आरोपियों की तलाश मेहाडा जादूवास, शिमला, दलौता, निजानपुर, नारनौल, रेवाडी, पलवल व मांजरी खुर्द के विभिन्न रास्तों, ईंट भट्टों, होटलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों सहित सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चैक किए। साथ ही आरोपियों के संग्दिध स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस का दबाब देख कर आरोपियों ने नाबालिग बालिका को महेंद्रगढ़ के तुलाराम चौक पर 6 दिसंबर को छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, इस दौरान कांस्टेबल चौखाराम व रोहिताश को मुखबीर के जरिए सूचना मिली की नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी हरियाणा के नीरपुर में छुपे हुए है। सूचना पर पुलिस ने नीरपुर हरियाणा में दबिश देकर मांजरी खुर्द थाना नीमराणा निवासी टिंकू पुत्र विनोद कुमार जाति कुम्हार व सुमित उर्फ छोटू पुत्र कैलाश मेघवाल को गिरफ्तार किया है।
- हजारीलाल खटाणा आरपीएस वृताधिकारी वृत खेतडी
- सरदारमल उनि थानाधिकारी
- पतराम सउनि
- शैतानराम एचसी 22
- चैखाराम कानि 1002
- रोहिताष कानि 467
- श्री चैखाराम कानि 1002, रोहिताष कानि 467