खेतड़ी : मेहाड़ा पुलिस की कार्रवाई:नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

खेतड़ी : मेहाड़ा पुलिस ने बुधवार को नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि माजरी खुर्द थाना नीमराणा अलवर निवासी एक युवक ने 2 दिसंबर को थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी मेहाड़ा गुजरवास अपनी नानी से मिलने 20 नवंबर को आई थी। 30 नवंबर की शाम करीब सात बजे लापता हो गई। काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। परिजनों ने शक जाहिर किया कि गांव का ही लड़का टिक्कू अपने साथ भगा कर ले जा सकता है। लड़की के अपहरण की सूचना के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी हजारीलाल खटाणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

डीएसपी हजारीलाल खटाणा ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के सुपर विजन में आरोपियों की तलाश मेहाडा जादूवास, शिमला, दलौता, निजानपुर, नारनौल, रेवाडी, पलवल व मांजरी खुर्द के विभिन्न रास्तों, ईंट भट्टों, होटलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों सहित सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चैक किए। साथ ही आरोपियों के संग्दिध स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस का दबाब देख कर आरोपियों ने नाबालिग बालिका को महेंद्रगढ़ के तुलाराम चौक पर 6 दिसंबर को छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, इस दौरान कांस्टेबल चौखाराम व रोहिताश को मुखबीर के जरिए सूचना मिली की नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी हरियाणा के नीरपुर में छुपे हुए है। सूचना पर पुलिस ने नीरपुर हरियाणा में दबिश देकर मांजरी खुर्द थाना नीमराणा निवासी टिंकू पुत्र विनोद कुमार जाति कुम्हार व सुमित उर्फ छोटू पुत्र कैलाश मेघवाल को गिरफ्तार किया है।

मुल्जिमान का नाम पता
टिंकु पुत्र विनोद कुमार जाति कुम्हार निवासी मांजरी खुदर् व सुमित उफर् छोट पुत्र कैलाष
जाति मेघवाल निवासी मांजरी खुदर् थाना नीमराणा जिला भिवाडी अलवर।
मुल्जिमान की गिरफतारी हेतू गठित टीम
  • हजारीलाल खटाणा आरपीएस वृताधिकारी वृत खेतडी
  • सरदारमल उनि थानाधिकारी
  • पतराम सउनि
  • शैतानराम एचसी 22
  •  चैखाराम कानि 1002
  • रोहिताष कानि 467
मुल्जिमान की गिरफतारी मे मुख्य भूमिका
  • श्री चैखाराम कानि 1002,  रोहिताष कानि 467
 (हजारीलाल खटाणा आरपीएस) वृताधिकारी, वृत खेतडी
7 Apr
68°F
8 Apr
58°F
9 Apr
53°F
10 Apr
64°F
11 Apr
62°F
12 Apr
61°F
13 Apr
58°F
7 Apr
68°F
8 Apr
58°F
9 Apr
53°F
10 Apr
64°F
11 Apr
62°F
12 Apr
61°F
13 Apr
58°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark