बुहाना-पचेरी कलां : पचेरी राजस्थान कृषि श्रमिक सम्बल मिशन योजना का हुआ प्रशिक्षण।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अजय कुमार

बुहाना-पचेरी कलां : पचेरी कलां ग्राम पंचायत के आईटी सेंटर में राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन के तहत भूमिहीन महिलाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मे 30 भूमिहीन महिलाओं को कृषि श्रमिकों द्वारा कौशल विकास एवं क्षमता निर्माण हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी ओमप्रकाश बलवदा ने भूमिहीन कृषि श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को के विषय में विस्तृत रूप में जानकारी दी। वही सहायक कृषि अधिकारी सुनील कुमार ने कृषि श्रमिक सम्बल मिशन के अंतर्गत महिला श्रमिकों को मिलने वाले लाभ व अनुदान के बारे में जानकारी देते हुए कहा की कृषि हीन व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाकर अपने परिवार में पालन पोषण में सहयोग कर सकता है इसलिए कृषि हीन व्यक्ति को इसमें हिस्सा लेना चाहिए।

प्रशिक्षण आयोजन में ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार, पंच विकास शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक विक्रम सिंह, पूजा कुमारी आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget