खेतड़ी : युवती के ज्यादती कर परिजनों को धमकाने का मामला:चंबल के बीहड़ से आरोपी गिरफ्तार; 5 महीनों से फोन पर दे रहा था धमकी

खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने सोमवार शाम को बालिका के साथ ज्यादती कर उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देने के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पिछले 5 माह से व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दे रहा था।

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर की ज्यादती

सीआई विनोद सांखला ने बताया कि थाना इलाके की रहने वाली एक बालिका ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि पिछले 5 माह से उसे फोन कर राहुल नाम का युवक परेशान कर रहा है। 11 अगस्त को उसने फोन कर धमकी देकर घर से बाहर बुलाया और जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठाकर ले गया। इसके बाद उसे दिल्ली ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ ज्यादती की और किसी को बताने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी।

मामला दर्ज होने की सूचना पर हुआ फरार

सीआई ने बताया कि पीड़िता के साथ हुई घटना की सूचना पर एसपी मृदुल कच्छावा ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। आरोपी हरियाणा के नारनौल का रहने वाला है, जिसने गिरफ्तारी से बचने के लिए पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की योजना बनाई और थाने में मामला दर्ज होने की सूचना के बाद वह घर से फरार हो गया। पुलिस की टीम लगातार आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।

दबिश देकर चंबल के बीहड़ से किया गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उक्त प्रकरण का आरोपी धौलपुर- मध्य प्रदेश की सीमा के पास बीहड़ में छिपा हुआ है। जिस पर पुलिस की टीम ने एसआई रविंद्र सिंह के नेतृत्व में धौलपुर -मध्य प्रदेश की सीमा स्थित चंबल के बीहड़ में दबिश देकर आरोपी राहुल पुत्र राजेश कुमार वाल्मीकि निवासी नसीरपुर थाना नारनौल को गिरफ्तार कर लिया।

सीआई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान टीम में डीएसपी हजारीलाल खटाना, सीआई विनोद सांखला, एसआई रविंद्र सिंह, एचसी हरिराम, एचसी दिनेश कुमार चनेजा, साइबर सेल के दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल महावीर सिंह, दिनेश कुमार आदि शामिल थे।

>
Brasilia
2 Abr
27°C
3 Abr
28°C
4 Abr
26°C
5 Abr
24°C
6 Abr
26°C
7 Abr
25°C
8 Abr
25°C
>
Brasilia
2 Abr
27°C
3 Abr
28°C
4 Abr
26°C
5 Abr
24°C
6 Abr
26°C
7 Abr
25°C
8 Abr
25°C
Light
Dark