झुंझुनूं : न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की आत्महत्या के मामले में न्यायिक कर्मचारियों की ओर से दिया जा रहा धरना 13 वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को पांच कर्मचारी एक दिन के अनशन पर रहे। मृतक सुभाष मेहरा को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है।
इसके तहत सोमवार को अरविंद सिंह शेखावत, मनोज स्वामी, बाबूलाल सैनी, झंडू राम बांगडवा, प्रांतीय प्रतिनिधि धमेन्द्र बेनीवाल अनशन पर बैठे। इस दौरान धरने पर बैठे कर्मचारियों की ओर से नारेबाजी कर मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपए मुआवजा देने, एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने सहित विभिन्न मांग की।
गौरतलब है कि मृतक सुभाष मेहरा के मामले को लेकर पिछले काफी समय से न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर हैं। अदालतों में कामकाज ठप होने से परिवादी परेशान नजर आ रहे हैं। जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र मुंड ने बताया कि जब तक मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा।
मुख्यालय सहित खेतड़ी, चिड़ावा, पिलानी, बुहाना, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी, नवलगढ़ के न्यायिक कर्मचारियों ने सोमवार को भी सामूहिक अवकाश पर रहकर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरने पर बैठे।
अध्यक्ष ने बताया कि जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ मुंसरिम अरविंद शेखावत, स्टेनोग्राफर बाबूलाल सैनी, लिपिक मनोज स्वामी, प्रांतीय प्रतिनिधि धर्मेंद्र बेनीवाल तथा सहायक न्यायिक कर्मचारी झंडू राम आदि 5 कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठे।
राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, झुंझुनूं एवं राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, झुंझुनूं द्वारा भी उक्त धरने को प्रतिदिन समर्थन दिया जा रहा है। अभिभाषक संघ, झुंझुनूं की ओर से भी समर्थन किया गया।
धरने में धरनास्थल पर बाबूलाल सैनी, ताराचंद सैनी, महेंद्र सिंह, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, रामजीलाल, शीशराम, सुधीर कुमार, संजय मीणा, विक्रम सिंह पूनिया जितेंद्र कुमार सैनी, सुरेश कुमार पुनिया, सुनील यादव, अशोक जोशी, राजकुमार सेन, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद रफीक, नरेश कुमार, अरुण सिंह शेखावत, झंडू राम, अमरचंद, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार सैनी, जय वीर सिंह, रवि कुमार सैनी, कपिल शर्मा, गिरधारी सिंह शेखावत, गुलजार अली, मुकेश कुमार, राजेंद्र सिंह शेखावत, विकास कुमार, शुभम, सद्दाम हुसैन, विजयपाल, करण पाल सिंह और रोहित शर्मा, सुभाष चंद्र सोनी, रामसिंह झाझरिया, विशाल सुरोलिया, हजारीलाल चंदेल सहित महिला कर्मचारीगण में रजनी चौधरी, निर्मला, अनिता, अंजना यादव, वेदकोर, सुनिता, किरण कुमारी, प्रज्ञा आदि न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।