झुंझुनूं : परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने शनिवार को झुंझुनूं शहर में विभिन्न विकास कार्यो का लोकापर्ण किया। एक नंबर रोड से कबाड़ी मार्केट तक 25.58 लाख रुपए से बनी सीसी सड़क, वार्ड नं. 33 में एक नंबर रोड से मुस्लिम स्कूल तक 40 लाख की लागत तक बनी सीसी सड़क का लोकार्पण किया।
इस दौरान शहरवासियों व पार्षदों की ओर से मंत्री का सम्मान भी किया गया। मंत्री ओला ने कहा कि शहर के विकास के लिए बजट की कमी नही आने दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति नगमा बानो की।
इससे पहले मंत्री ने नगर परिषद में 4 लीटर व साढ़े तीन लीटर की छमता की दो दमकलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। उन्होंने कहा कि पहले शहर में 5 दमकले थे अब दो और दमकलों की सौगात दी गई है।
इस मौके पर वार्डवासियों ने परिवहन मंत्री झुंझुनूं विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला व झुंझुनूं नगर परिषद सभापति नगमा बानो का स्वागत किया।विधायक ओला ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नही आने दी जाएगी।विकास कार्य बिना भेदभाव के किए जाएगा।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन तयब अली, एसडीएम शैलेश खेरवा, तहसीलदार महेंद्र मुण्ड, कबाड़ी मार्केट के अध्यक्ष मनोनित पार्षद रफीक कबाड़ी, जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता इरफान कबाड़ी, कांग्रेस नेता खलील बुुडाना, संदीप पाटिल, पार्षद मुमताज़ कबाड़ी, पार्षद अब्दुल्लाह अगवान, जुल्फिकार अली खोखर,दाऊद कबाड़ी, लतीफ कबाड़ी, युनुस कुरेशी, मोहर सिंह सोलाना, पार्षद मुमताज अली, पार्षद प्रतिनिधि सलीम कबाड़ी, उमर कुरैशी सहित पार्षद व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहें। इससे पहले मंत्री ओला ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई भी की गई, समस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी दिए।