खेतड़ी : छेड़छाड़ और लड़ाई झगड़े पर कॉलेज प्रशासन सख्त:बिना आईडी कार्ड नहीं कर सकेंगे एंट्री, ज्ञापन देकर बताई थी समस्या

खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में आए दिन होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर अब कॉलेज प्रशासन सख्त हो गया है। कॉलेज प्रशासन ने बिना आईडी के कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस दौरान शुक्रवार को पहले दिन बिना आईडी के आए कई युवकों को वापस लौटना पड़ा। कॉलेज प्राचार्य महिपाल सिंह कुमावत ने बताया कि स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी क्षेत्र का सबसे बड़ा कॉलेज होने की वजह से यहां करीब तीन हजार बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं।

कॉलेज में पिछले कई दिनों से असामाजिक तत्वों द्वारा आपस में लड़ाई झगड़े करने व छेड़छाड़ करने की शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर युवाओं में आपस में झगड़े भी हो रहे थे। आए दिन होने वाली घटनाओं को लेकर कॉलेज प्रशासन के बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी किए गए आई कार्ड सभी बच्चों के पास होने जरूरी है और बिना आई कार्ड के कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बिना आई कार्ड कॉलेज में प्रवेश नहीं देने से कॉलेज में नियमित रूप से पढ़ाई नहीं करने वाले बाहर के लोग प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

ज्ञापन देकर बताई समस्या
इससे पहले भी कई बार छात्र संगठन बाहर के युवकों पर कॉलेज में आकर लड़ाई झगड़े करने और असमाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ करने की बात को लेकर कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन देकर समस्या को लेकर अवगत करवाया जा चुका है। पूर्व छात्रसंघ निरंजनलाल सैनी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद कॉलेज खेतड़ी एकमात्र छात्र-छात्राओं का कॉलेज होने की वजह से यहां काफी संख्या में बच्चे दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ने के लिए आते हैं, लेकिन बाहरी असामाजिक लोग कॉलेज में आकर पढ़ाई का माहौल खराब कर रहे हैं। दो दिन पूर्व भी कुछ युवकों में आपस में झगड़ा हो गया था। ऐसे में आए दिन होने वाले झगड़ों से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ रहा है। कॉलेज प्रशासन द्वारा बिना आईडी के प्रवेश नहीं देने के फैसले से शैक्षणिक व बेहतर पढ़ाई का माहौल बनाने का प्रयास किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget