चिड़ावा : पूर्व पालिकाध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि:मंत्री बृजेंद्र ओला बोले-समाज ऐसे जमीन से जुड़े लोगों को हमेशा याद रखता है

चिड़ावा : चिड़ावा में कॉलेज रोड स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में नगरपालिका के पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी की छठी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला थे। अध्यक्षता विधायक जेपी चंदेलिया ने की। विशिष्ट अतिथि बिरला अस्पताल निदेशक मधुसूदन मालानी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझडिया, पूर्व प्रधान निहाल सिंह और शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक पितराम काला थे। इस दौरान अतिथियों और मौजूद गणमान्य लोगों पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मंत्री ओला ने इस दौरान सैनी के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि समाज में ऐसे सेवाभावी और जमीन से जुड़े महान व्यक्तित्व को समाज हमेशा याद रखता है। उन्होंने कहा कि सैनी के अधूरे कार्यों को उनकी बेटी पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी और पुत्र शीशराम सैनी बिल्लू पूरा करने में जुटे हैं। विधायक जेपी चंदेलिया ने भी सैनी के कार्यों को याद किया और कहा कि सैनी का जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है। अतिथियों ने इस दौरान जरूरतमंदों को कंबल भी बांटे।

इस दौरान ओमप्रकाश हजारीलाल मेमोरियल के संरक्षक सहकारी समिति अध्यक्ष मुकेश सैनी, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावणा, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, पार्षद निखिल चौधरी, सत्यपाल जांगिड़, रणधीर मेहरा, रमाकांत, निरंजन लाल सैनी, मदन डारा, गंगाधर सैनी, सुरेश भूकर, लोकेश कटारिया, राकेश नायक, देवेंद्र सैनी, रजनीकांत मान, पार्षद प्रतिनिधि मनोज महमिया, अभिषेक पारीक, मुकेश पूनिया, चरण सिंह, कुलदीप भगेसरा, विमला बहनजी, महबूब वकील, संजय नूनिया, अभिषेक शर्मा सोनू, प्रभुशरण तिवाड़ी आदि ने भी श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामगोपाल मिश्रा, कैलाश लाटा, हाजी शौकत अली, गुल जी नूनिया, विकास पायल, झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, डॉ. शंभू पंवार, मुकेश गढ़वाल, भीम सिंह सैनी, दयाराम, महेंद्र, संदीप सांखला, सुशील सैनी, बाबूलाल माखरिया, जगदीश जग्गा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा, विक्की सोलंकी, मुकेश जलिंद्रा, नगरपालिका जे ई एन नवीन सैनी, कनिष्ठ लिपिक संजय कुमार, राजकुमार शर्मा, राधेश्याम शर्मा आदि मौजूद रहे।

7 Apr
68°F
8 Apr
58°F
9 Apr
53°F
10 Apr
64°F
11 Apr
62°F
12 Apr
61°F
13 Apr
58°F
7 Apr
68°F
8 Apr
58°F
9 Apr
53°F
10 Apr
64°F
11 Apr
62°F
12 Apr
61°F
13 Apr
58°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark