सीकर : सीकर में कंप्यूटर ऑपेरटर का मोबाइल हैक:आरोपी ने 4500 लोगों से रुपए मांगे, 3 ने 25 हजार ट्रांसफर भी किए

सीकर : सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यहां बदमाश ने एक युवक का मोबाइल हैक कर लिया। बदमाश ने युवक के मोबाइल में सेव 4500 कॉन्टेक्ट्स को रुपए मांगने के लिए मैसेज भी कर दिया। जिसके बाद तीन लोगों ने 25 हजार रुपए उसे पैसे भी ट्रांसफर कर दिए। हालांकि जैसे ही युवक को इस बारे में पता लगा। उसने साइबर क्राइम पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के बैंक अकाउंट भी बंद कर दिए। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

दरअसल रामगढ़ शेखावाटी कस्बे के करणी माता मंदिर के पास रसूलपुर निवासी रोशन खान पुत्र इसब खान का गुरूवार को सुबह करीब 11 बजे अचानक हैकर ने फोन हैक कर लिया। मामले की जानकारी रोशन खान को करीब एक घंटे बाद पता चली। स्थानीय पुलिस थाने में जाकर शिकायत दी तो पुलिस ने किसी भी प्रकार की सहायता करने से इनकार कर दिया। बाद में पीड़ित ने अपने स्तर पर साइबर सेल से सहायता मांगी और आरोपी के फोन पे नम्बर, उसके बैंक खाता नम्बर सहित अन्य जानकारी ली। इस दौरान हैकर ने रोशन खान के मोबाइल में मौजूद करीब 4500 से अधिक नम्बरों पर तुरन्त सहायता करने और रुपये मांगने का मैसेज भेजा। जिस पर उसके तीन परिचितों ने दस, दस और पांच हजार रूपये उसे भेज दिए।

पीड़ित युवक रोशन।
पीड़ित युवक रोशन।

साइबर सेल की सहायता से आरोपी के खाते करवाए होल्ड
परिचितों ने आरोपी के द्वारा बताए गए बैंक खाता नं. देकर रुपये मांगने और फोन पे पर रुपये मांगने पर साइबर सेल की सहायता से रोशन खान ने उसके खातों को होल्ड पर करवा दिया। अब साइबर सेल मामले की जांच में जुटी है। साथ ही रोशन के दो परिचित के 15 हजार रुपए तो वापस मिल गए जबकि 10 हजार रुपए होल्ड पर है।

5 Apr
82°F
6 Apr
83°F
7 Apr
60°F
8 Apr
49°F
9 Apr
49°F
10 Apr
61°F
11 Apr
60°F
5 Apr
82°F
6 Apr
83°F
7 Apr
60°F
8 Apr
49°F
9 Apr
49°F
10 Apr
61°F
11 Apr
60°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark