पिलानी : पिलानी में घर से स्कूल जाने के लिए निकला कक्षा 9 का एक बच्चा सोमवार सुबह से लापता है तथा अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। बच्चे के परिजनों ने उसके लापता होने की लिखित शिकायत पुलिस को दी है जिसके बाद स्थानीय पुलिस भी सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है।
घर से स्कूल जाने के लिए निकला था समीर
जानकारी के अनुसार कस्बे के लोहारू रोड़ बाइपास पर धींधवा रोड़ स्थित शिव कॉलोनी, वार्ड नं. 21 के निवासी नरेश बलोदिया का 14 वर्षीय बेटा समीर कस्बे के तिलक पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है। सोमवार सुबह वह तैयार हो कर सुबह 8:50 बजे घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। स्कूल पास ही है इसलिए समीर घर से हमेशा पैदल ही स्कूल जाता है। कल सुबह भी वह रोजाना की तरह ही स्कूल के लिए निकला था, मगर स्कूल नहीं पहुंचा।
लापता समीर की चाची उसी स्कूल में अध्यापिका है, जहां वह पढ़ता है। उसकी चाची ने ही घर पर उसके स्कूल न आने की सूचना दी थी, जिसके बाद परिजन उसे अपने स्तर पर तलाश करते रहे। पहले सबको यही लग रहा था कि स्कूल की छुट्टी के वक्त हो सकता है वो वापस घर आ जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
घर के पास सीसीटीवी में दिखाई दिया था
लापता बच्चे समीर के चाचा राकेश बलोदिया ने बताया कि घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान पर सीसीटीवी लगा है, जिसमें समीर स्कूल जाते हुए और फिर कुछ ही देर बाद वापस घर की तरफ आते हुए भी दिखाई दे रहा है। वह घर नहीं लौटा, बल्कि घर की तरफ आने वाले रास्ते से ही आगे धींधवा, भगीना अथवा लोहारू की तरफ कहीं चला गया है। घर से दूसरी तरफ कोई सीसीटीवी नहीं है इसलिए कोई जानकारी नहीं मिल पा रही कि वह किधर चला गया है। हालांकि परिजनों की शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है।
घर पर सबका है बुरा हाल, परिजन हैं चिन्तित
बच्चे के लापता होने के बाद से ही परिजन काफी घबराए हुए हैं। परिवार से जुड़े सभी लोग बच्चे की तलाश में अपने अपने स्तर पर जुटे हैं। समीर को गायब हुए 30 घंटे का लम्बा समय बीत गया है ऐसे में चिन्ता भी बढ़ती जा रही है।
स्कूल जाते वक्त लापता समीर ने सफेद शर्ट, ग्रे पेंट और काले जूते पहन रखे हैं तथा उसके पास काले रंग का स्कूल बैग है। बच्चे की हाइट 5 फीट 5 इंच तथा रंग गेहुंआ है।